आरएसएस के मजदूर संगठन ने कहा- एलआईसी में हिस्सेदारी बेचने का फैसला घातक

RSSs trade union said - decision to sell stake in LIC is fatal
आरएसएस के मजदूर संगठन ने कहा- एलआईसी में हिस्सेदारी बेचने का फैसला घातक
आरएसएस के मजदूर संगठन ने कहा- एलआईसी में हिस्सेदारी बेचने का फैसला घातक
हाईलाइट
  • आरएसएस के मजदूर संगठन ने कहा- एलआईसी में हिस्सेदारी बेचने का फैसला घातक


भारतीय मजदूर संघ ने शनिवार को आए बजट के बाद देर शाम जारी बयान में सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना की है। संघ ने कहा है कि राष्ट्र की सम्पत्तियों को बेचकर पैसे जुटाने का तरीका खराब अर्थशास्त्र का उदाहरण है। संघ से जुड़े इस संगठन ने सरकार के आर्थिक सलाहकारों और नौकरशाहों पर निशाना साधते हुए उनके ज्ञान और विजन में कमी बताई है।

भारतीय मजदूर संघ ने सरकार को सुझाव देते हुए कहा है कि बेहतर हो कि सरकार बगैर राष्ट्र की संपत्तियों को बेचे राजस्व जुटाने का कोई मॉडल बनाए।

भारतीय मजदूर संघ ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम देश के मध्यम वर्ग की बचत को सुरक्षित रखने वाला उपक्रम है, जबकि आईडीबीआई ऐसा बैंक है जो छोटे उद्योगों को वित्तपोषित करता है। ऐसे में दोनों उपक्रमों में सरकार की हिस्सेदारी बेचने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। राजस्थान के जोधपुर में चल रहे संगठन के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सरकार के इस फैसले के खिलाफ प्रस्ताव भी पास किया गया। अध्यक्षता संघ अध्यक्ष साजी नारायण ने की।

- - आईएएनएस

Created On :   1 Feb 2020 6:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story