‘हिंदू आतंक’ के नाम पर दिग्विजय ने असली आतंकियों को बचाया- पूर्व गृहसचिव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह अपने बयानों को लेकर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में दिग्विजय ने कहा कि जितने भी हिंदू आतंकवादी पकड़े गए हैं, वो सभी संघ के कार्यकर्ता रहे हैं। उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व गृहसचिव आरवीएस मणि ने दिग्विजय सिंह पर आतंकियों की मदद करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा हिंदू आतंकवाद दिग्विजय सिंह का गढ़ा हुआ झूठ है। उन्होंने हिंदू आतंकवाद का नाम लेकर असली आतंकियों को बचाया है।
In name of Hindu terror,using govt resources,he saved real terrorists. Arif Qasmani, Samjhauta Express blast accused, escaped. In Mecca Masjid blast case, Bilal escaped. Don"t know his political agenda but there"s no Hindu terror: RVS Mani, MHA former Under Secy on Digvijay Singh pic.twitter.com/RbpbXAheIL
— ANI (@ANI) June 18, 2018
आरवीएस मणि ने कहा, "हिंदू आतंक" शब्द और सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल कर दिग्विजय सिंह ने असली आतंकियों को बचाया है। उनकी वजह से समझौता एक्सप्रेस विस्फोट का मुख्य आरोपी आरिफ कासमानी और मक्का मस्जिद ब्लास्ट मामले का आरोपी बिलाल सुरक्षित बच निकले। मणि ने कहा मैं उनका राजनीतिक एजेंडा नहीं जानता, लेकिन यह साफ करना चाहूंगा कि देश में हिंदू आतंक जैसा कुछ भी नहीं है।
I"ve said this earlier too that there was no official info on Hindu terror till "10. Even after that there was no such thing. I"ve written a book which clearly states how Digvijay Singh laid foundation of Hindu terror spread it: RVS Mani, MHA former Under Secy on Digvijay Singh pic.twitter.com/Ka9RsU4gDJ
— ANI (@ANI) June 18, 2018
मणि ने कहा, मैं पहले भी कह चुका हूं कि 2010 तक हिंदू आतंकवाद को लेकर उन्हें कोई आधिकारिक जानकारी नहीं थी। बाद में भी ऐसी कोई चीज नहीं थी। मैंने एक किताब लिखी है जिसमें ये स्पष्ट है कि किस तरह दिग्विजय सिंह ने हिंदू आतंकवाद की नींव रखी और इसे पूरे देश में फैलाया। मणि के मुताबिक हिंदू आतंकवाद के नाम पर दिग्विजय सिंह ने सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल कर असली आतंकवादियों को बचाया है।
Ideologically Digvijay Singh has very strong views. He has opposed minority extremism said that every kind of extremism is bad. We must contextualise what he said rather than generalise it think he is saying it against one community or organisation: Salman Khurshid, Congress pic.twitter.com/cmC7FYnjZi
— ANI (@ANI) June 19, 2018
वहीं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने दिग्विजय के बचाव में कहा कि, वैचारिक रूप से दिग्विजय सिंह के पास बहुत मजबूत विचार हैं। उन्होंने अल्पसंख्यक चरमपंथ का विरोध किया है और कहा है कि हर तरह का चरमपंथ खराब है। हमें इसे जनरलाइज करने की बजाए वह कहना चाहिए जो उन्होंने कहा है और सोचें कि वो किसी एक समुदाय के खिलाफ कह रहे हैं या संगठन के खिलाफ।
Jitne bhi Hindu dharm wale aatankwadi pakde gaye hain sab Sangh ke karyakarta rahe hain. Nathu Ram Godse, the man who killed Mahatma Gandhi, was also part of RSS. This ideology spreads hate, hate leads to violence, which leads to terrorism: Digvijay Singh,Cong in Jhabua,MP (17.6) pic.twitter.com/9QKHJ1TVmS
— ANI (@ANI) June 18, 2018
मध्य प्रदेश के शाजापुर में शनिवार को हुए उपद्रव को लेकर शिवराज सरकार और RSS पर निशाना साधते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा था जितनी भी हिंदू धर्म वाले आतंकी पकड़े गए, वो सब संघ के कार्यकर्ता रहे हैं। महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथू राम गोडसे भी RSS का हिस्सा थे। उन्होंने कहा था कि RSS की विचारधारा नफरत फैलाती है और नफरत हिंसा की तरफ ले जाती है। नफरत आतंकवाद की ओर ले जाती है।
Created On :   19 Jun 2018 12:15 PM IST