सहारनपुर डीएम की धमकी, अधिकारियों से कहा- 'गला काट देंगे तुम्हारा' ​​​​​​​

सहारनपुर डीएम की धमकी, अधिकारियों से कहा- 'गला काट देंगे तुम्हारा' ​​​​​​​

डिजिटल डेस्क, सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर के डीएम का विवादास्पद वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जिलाधिकारी पीके पांडे अधिकारियों को धमकाते हुए उनका गला काट देने की बात कर रहे हैं। दरअसल डीएम ने ये विवादास्पद बयान उस वक्त दिया, जब वो जिले की बेहट नगर पंचायत के कामों की समीक्षा कर रहे थे।


इस बैठक में नगर पंचायत के दस्तावेजों का सत्यापन वक्त पर नहीं करने के चलते डीएम, संबंधित अधिकारी से नाराज हो गए और अधिकारियों को जल्दी काम खत्म करने की वार्निंग देते हुए बोले कि "हम तुम्हारा गला काट देंगे।"  हालांकि इस वीडियो को देखने पर डीएम साहब का बर्ताव सामान्य नजर आ रहा है।

पंचायत अधिकारी को धमकाने वाली ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिले में इस घटना की खूब चर्चा हो रही है। इससे पहले उत्तर प्रदेश में नेताओं की ओर से ऐसे धमकी भरे बयान देने की खबरें आती रही हैं, लेकिन डीएम जैसे सरकारी अधिकारी के इस बयान को लेकर लोगों में नाराजगी है। 

Created On :   22 Feb 2018 4:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story