पुलवामा : हमले में इस्तेमाल कार मालिक की पहचान, जैश किया ज्वाइन
- आरोपी कार मालिक ने ज्वाइन किया आतंकी संगठन
- सुरक्षा एजेंसी ने कार मालिक को ढूंढा
- हमले के बाद से ही फरार है आरोपी
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। जांच एजेंसी ने उस कार के मालिक को ढूंढ निकाला है, जिसकी कार कार का इस्तेमाल सुरक्षाबलों के काफिले में विस्फोट करने के लिए किया गया था। लाल रंग की मारूति ईको का मालिक सज्जाद भट है। उसने अब आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ज्वाइन कर लिया है।
सज्जाद भट ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह हथियारों के साथ दिखाई दे रहा है, फोटो में लिखा है कि उसने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ज्वाइन कर लिया है। सज्जाद अनंतनाग के बिजबेहारा इलाके का रहने वाला है। NIA के मुताबिक घटना के बाद से ही सज्जाद फरार है।
इससे पहले NIA के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज लगे थे, जिसके जरिए ही लाल ईको कार के मालिक की पहचान की गई थी। फुटेज में आतंकी आदिल अहमद डार कार चलाता भी नजर आ रहा है। NIA ये जानने की कोशिश कर रही है कि क्या आदिल के अलावा कार में कोई और भी था?
NIA: Sajjad Bhat (owner of vehicle used in #PulwamaAttack) has reportedly joined Jaish-e-Mohammed (JeM). (Pic courtesy: NIA) pic.twitter.com/NGRxTb7Wb7
— ANI (@ANI) February 25, 2019
बता दें कि
Created On :   25 Feb 2019 8:28 PM IST