लोकसभा चुनाव लड़ने पर सलमान खान का बड़ा बयान, कहा न लडूंगा-न प्रचार करूंगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने लोकसभा चुनाव लड़ने की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। सलनाम खान ने ट्विट कर कहा, मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, न किसी राजनीतिक पार्टी के लिए प्रचार कर रहा हूं।
Contrary to the rumours I am not contesting elections nor campaigning for any political party..
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 21, 2019
इंदौर से सलमान की चुनाव लड़ने की चर्चा
उल्लेखनीय है कि इंदौर से कांग्रेस के टिकट पर सलमान खान के चुनाव लड़ने की चर्चा थी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा था कि हमारे नेता सलमान खान से इंदौर में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने की पहले ही बातचीत कर चुके हैं। बता दें सलमान का जन्म इंदौर के पलासिया इलाके में हुआ था। उनका बचपन इंदौर शहर में गुजरा है। इससे पहले भोपाल सीट से करीना कपूर खान के भी चुनाव लड़ने की खबरें आई थी।
पीएम मोदी ने किया था ट्वीट
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सलमान खान और आमिर खान को टैग करते हुए ट्विट किया था। उन्होंने लिखा था कि वोटिंग सिर्फ अधिकारी नहीं, बल्कि कर्तव्य है। ये समय देश के युवाओं को अपने अंदाज में वोट करने के लिए प्रेरित करने का है, ताकि लोकतंत्र और देश मजबूत हो सकें। पीएम मोदी के जवाब में आमिर खान ने लिखा था, बिल्कुल सही सर। हम सबको अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। वहीं सलमान खान ने जवाब देते हुए लिखा था, हम लोकतंत्र में रहते हैं, वोट डालना हर भारतीय का कर्तव्य है। सभी वोटर अपने अधिकारों का इस्तेमाल जरूर करें।
Voting is not only a right but it’s also a duty.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
Dear @BeingSalmanKhan and @aamir_khan,
It is time to inspire and motivate youth in your own Andaz to vote so that we can strengthen Apna Democracy Apna country.
Created On :   21 March 2019 7:05 PM IST