- जर्मनी से लाएंगे 23 मोबाइल ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, अस्पतालों में लगाए जाएंगे- रक्षा मंत्रालय
- यूपीः मुख्तार अंसारी से 26 अप्रैल को पूछताछ करेगी आजमगढ़ पुलिस, टीम जाएगी बांदा
- दिल्लीः बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित
- बंगाल में चुनावी रैली में 500 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगेः चुनाव आयोग
- IPL 2021: RCB ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हराया
'हमारे नेता हमे छोड़ गए' बयान पर घिरे खुर्शीद, कांग्रेसी नेताओं ने दिया ऐसा जवाब
हाईलाइट
- राहुल गांधी पर बयान देने के बाद सलमान खुर्शीद को पार्टी नेताओं ने घेरा
- ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले पार्टी को आत्मचिंतन करने की है जरूरत
- राशिद अल्वी ने खुर्शीद को बताया घर को आग लगाने वाला चिराग
डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी पर विवादित बयान देने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को उन्हीं की पार्टी के नेताओं ने जमकर घेरा हैं। खुर्शीद की टिप्पणी से कांग्रेस में मचे घमासान के बाद एक तरफ पार्टी नेता राशिद अल्वी ने उन्हें घर को आग लगाने वाला चिराग बताया तो वहीं अधीर रंजन चौधरी ने भी उन्हें हिदायत देते हुए कहा कि खुर्शीद को बाहर बोलने की बजाय पार्टी में अपनी राय रखनी चाहिए। साथ ही पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पार्टी को आत्मचिंतन करने की बात कही है।
Salman Khurshid, Congress: I have very deep pain&concern about where we are today as a party. No matter what happens we won't leave the party, we aren't like those who got everything from the party&when the chips were down, things were difficult they left the party & walked away. pic.twitter.com/Q76AzrMdfy
— ANI (@ANI) October 9, 2019
सलमान खुर्शीद के राहुल पर टिप्पणी करने के बाद कांग्रेस में आंतरिक कलह मची हुई है। दरअसल सलमान ने बुधवार को पार्टी की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताते हुए राहुल के अध्यक्ष पद को छोड़ने पर सवाल उठाया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि 'हमारी सबसे बड़ी समस्या यह है कि हमारे नेता ने हमें छोड़ दिया।' इस पर कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 'मैं किसी की भी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहूंगा लेकिन हां, इसमें कोई संदेह नहीं कि कांग्रेस को आत्ममंथन करने की जरूरत है।'
Jyotiraditya Scindia,Congress on Salman Khurshid's remark: I would not like to react on someone else's comment but yes no doubt that the Congress needs to do self introspection. https://t.co/P22EyRzeFapic.twitter.com/RhSyYI0utc
— ANI (@ANI) October 9, 2019
राशिद अल्वी ने खुर्शीद को बताया घर को आग लगाने वाला चिराग
पार्टी नेता राशिद अल्वी ने भी सलमान खुर्शीद के बयान का जवाब दिया है। उन्होंने खुर्शीद को घर को आग लगाने वाला चिराग बताते हुए कहा कि 'सलमान खुर्शीद की अपनी राय हो सकती है। लेकिन अब पार्टी को बाहर के दुश्मनों की जरूरत नहीं रह गई है। घर के चिराग से घर को आग लग गई।'
खुर्शीद को अधीर रंजन की सीख
पश्चिम बंगाल के कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी सलमान खुर्शीद के बयान को लेकर उन्हें हिदायत दी है। उन्होंने बुधवार को राहुल का बचाव करते हुए कहा कि 'जब पार्टी राज्यों में चुनाव के लिए मैदान में उतर रही हो, तो इस प्रकार के बयान पार्टी के लिए सही नहीं हैं। खुर्शीद को बाहर बोलने की बजाय पार्टी में अपनी राय रखनी चाहिए।'