भाजपा के खिलाफ निर्वाचन सदन के बाहर बैठे संजय सिंह
- भाजपा के खिलाफ निर्वाचन सदन के बाहर बैठे संजय सिंह
नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह गुरुवार को निर्वाचन सदन के बाहर हाथ में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करो का पोस्टर लिए बैठ गए और मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले बिना वहां से उठने से मना कर दिया।
सिंह के साथ पार्टी के पंकज गुप्ता भी भाजपा के आतंकवादी वाले टिप्पणी के खिलाफ मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपने निर्वाचन सदन पहुंच गए।
इस बारे में सिंह ने कहा, जब तक सीईसी हमसे मिल नहीं लेते, मैं यहां से हिलने वाला नहीं हूं। ईसी को भाजपा नेताओं द्वारा की गई टिप्पणी पर उनके खिलाफ कार्रवाई करनी होगी।
सांसद ने दावा किया कि उन्होंने सीईसी से मिलने का वक्त मांगा था, लेकिन उन्होंने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Created On :   30 Jan 2020 8:30 PM IST