सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को सौंपी खूफिया रिपोर्ट, बताया नया आतंकी संगठन लश्कर-ए-खालसा भारत पर हमला करने की रच रहा साजिश

सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को सौंपी खूफिया रिपोर्ट,  बताया नया आतंकी संगठन लश्कर-ए-खालसा भारत पर हमला करने की रच रहा साजिश
एजेंसियों ने किया अलर्ट सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को सौंपी खूफिया रिपोर्ट, बताया नया आतंकी संगठन लश्कर-ए-खालसा भारत पर हमला करने की रच रहा साजिश
हाईलाइट
  • यही नहीं इसके पीछे कई अन्य आतंकी संगठन भी जुड़े हुए हैं। 

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। सरकार को मिली खूफिया रिपोर्ट के मुताबिक एक आतंकी संगठन स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले या उसी दौरान नई दिल्ली और जम्मू कश्मीर में हमले की साजिश रच रहा है। बताया जा रहा है कि जो आतंकी संगठन हमले की साजिश रच रहा है उसका नाम है"लश्कर-ए-खालसा"। यह वहीं संगठन है जिसे पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई ने बनाया है। यही नहीं इसके पीछे कई अन्य आतंकी संगठन भी जुड़े हुए हैं। 

बता दें द ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों से मिली जानकारी के हवाले से लिखा है कि आतंकी संगठन को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने सरकार को अपनी एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है। उसने लिखा कि यह रिपोर्ट बताती है कि विशेष रूप से पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों ने आईएसआई के समर्थन से लश्कर-ए-खालसा को भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए बनाया है।

खबरों की मानें तो आईबी ने सरकार को 10 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी है। राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या और महाराष्ट्र के अमरावती में हिंसक घटनाओं का जिक्र भी रिपोर्ट में किया गया है।  इन घटनाओं का जिक्र यह दिखाने के लिए किया गया है कि किस तरह से कट्टरपंथी समूह सक्रिय हैं, जो कभी भी दंगा जैसी स्थिति पैदा कर सकते हैं। रिपोर्ट में नए आतंकी संगठन लश्कर-ए-खालसा के पूरे कामकाज का ब्यौरा दिया गया है। खूफिया एजेंसी ने यह भी बताया है कि आतंकी संगठन को हाल ही बनाया गया है। इस आतंकी संगठन में अफगान लड़ाके भी शामिल हैं। इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को कार्यक्रमों के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की भी रिपोर्ट में सलाह दी गई है। 

Created On :   4 Aug 2022 5:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story