70 आप उम्मीदवारों में से 36 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले : एडीआर

Serious criminal cases against 36 of 70 AAP candidates: ADR
70 आप उम्मीदवारों में से 36 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले : एडीआर
70 आप उम्मीदवारों में से 36 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले : एडीआर
हाईलाइट
  • 70 आप उम्मीदवारों में से 36 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले : एडीआर

नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव लड़ने वाले 104 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें आम आदमी पार्टी (आप) के सबसे ज्यादा 36 उम्मीदवार शामिल हैं।

2015 में गंभीर आपराधिक मामले वाले कुल उम्मीदवारों का आंकड़ा 74 था।

यह जानकारी चुनाव निगरानी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने दी है।

एडीआर की रपट में यह भी बताया गया कि कुल 672 उम्मीदवारों में 133 (20 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने शपथपत्र में अपने खिलाफ आपराधिक मामले का उल्लेख किया है।

एडीआर के अनुसार, 2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव में, कुल 673 उम्मीदवारों में से 114 (17 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मामले थे।

रपट के अनुसार, बड़ी पार्टियों में आप के 70 उम्मीदवारों में से 42 (60 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मामले हैं, भाजपा के 67 उम्मीदवारों में से 26 (39 प्रतिशत) और कांग्रेस के 66 उम्मीदवारों में से 18 (27 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एडीआर ने बताया, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 66 उम्मीदवारों में से कुल 12 (18 प्रतिशत) और राकांपा के पांच में से तीन (60 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों का अपने शपथपत्र में उल्लेख किया है।

अगर गंभीर आपराधिक मामलों की बात करें तो आप इस सूची में सबसे उपर है। इसके 70 उम्मीवारों में से 36 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एडीआर के अनुसार, इस सूची में भाजपा दूसरे स्थान पर है, जिसके 67 उम्मीदवारों में से 17 (25 प्रतिशत) पर गंभीर आपराधिक मामले हैं। कांग्रेस के 66 उम्मीदवारों में से 13 (20 प्रतिशत) पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं बसपा के 66 उम्मीदवारों में से 13 (20 प्रतिशत) के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Created On :   1 Feb 2020 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story