ओडिशा: बिजली के तार से चिपके 7 हाथी, तड़प-तड़पकर मौत

ओडिशा: बिजली के तार से चिपके 7 हाथी, तड़प-तड़पकर मौत
हाईलाइट
  • ग्रामीणों का आरोप
  • तारों में 15 की जगह सिर्फ 8 फीट की थी ऊंचाई
  • रेलवे ट्रैक पर चल रहा था बिजली के तार का काम
  • शुक्रवार रात ढेंकनाल जिले के कमलानगा में हुई घटना

डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। ओडिशा के ढेंकनाल जिले के कमलानगा गांव के पास बिजली के तार की चपेट में आने से 7 हाथियों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर रात की है, जिस इलाके में घटना हुई वो सदर रेंज के अंतर्गत आता है। रिपोर्ट के मुताबिक इलाके से 13 हाथियों का एक समूह निकला था,  जिसमें से 6 करंट के संपर्क में आने से बच गए।


जानकारी के अनुसार कमलानगा में पिछले कुछ दिनों से 13 हाथियों के झुंड को देखा जा रहा है। शुक्रवार की रात हाथियों का झुंड एक खेत से गुजर रहा था, जिसमें से 7 हाथी पास ही गुजर रही हाइवोल्टेज लाइन की चपेट में आ गए। बिजली के तार रेलवे ट्रैक पर चल रहे काम के चलते लगाए गए थे। ग्रामीणों का आरोप है कि तारों की ऊंचाई 15 फीट होनी चाहिए थी, लेकिन उन्हें 8 फीट की ऊंचाई पर ही टांग दिया गया था। ग्रामीणों ने रेलवे अधिकारियों को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। घटना के बाद वन विभाग के अधिकारियों के सूचित किया गया, जो मौके पर पहुंचकर मुआयना कर रहे हैं।

 

 

 

Created On :   27 Oct 2018 4:04 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story