शाह ने कमलनाथ और भूपेश से कानून-व्यवस्था पर चर्चा की

Shah discusses law and order with Kamal Nath and Bhupesh
शाह ने कमलनाथ और भूपेश से कानून-व्यवस्था पर चर्चा की
शाह ने कमलनाथ और भूपेश से कानून-व्यवस्था पर चर्चा की

भोपाल/रायपुर 9 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अयोध्या भूमि विवाद मामले पर शनिवार को आए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर राज्यों की कानून-व्यवस्था पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दूरभाष पर चर्चा की।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हुई चर्चा का जिक्र करते हुए बताया, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सुबह बात हुई, जिन्होंने कहा कि राज्य को किसी भी तरह की आवश्यकता हो तो केंद्र तैयार है, जिस पर उनसे कहा गया कि राज्य इसके लिए पूरी तरह तैयार है, अभी इसकी आवश्यकता नहीं है। हमारी पुलिस इसके लिए पूरी तरह तैयार है।

शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी चर्चा कर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री बघेल ने केन्द्रीय गृहमंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है। राज्य सरकार पूरी तरह चौकन्नी है। उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री को आश्वस्त किया कि शांति व्यवस्था पूरी तरह कायम रहेगी, इसके लिए राज्य शासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।

-- आईएएनएस

Created On :   9 Nov 2019 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story