अविश्वास प्रस्ताव पर शत्रुघ्न सिन्हा: ये संख्या का नहीं, गुणवत्ता का खेल है
- पंकज नाम के एक शख्स ने ट्वीट हैंडल ने लिखा गया कि शॉटगन एक खाली गन हैं
- जो फालतू में सिर्फ आवाज करने का काम करती है।
- शत्रुघन सिन्हा ने ट्वीट करते हुए कहा कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भ्रमित मत होइए
- शत्रुघ्न के इस ट्वीट के बाद लोगों ने ट्वीटर पर उनका मखौल उड़ाना शुरू कर दिया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अपने बयानों से अक्सर खुद की पार्टी को घेरने वाले भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पार्टी के बचाव में नजर आए। उनके ट्वीट के बाद लोगों ने उनकी खिंचाई शुरू कर दी है। शत्रुघन सिन्हा ने ट्वीट करते हुए कहा कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भ्रमित मत होइए। ये संख्या का नहीं, बल्कि गुणवत्ता का खेल है। यह खेल एक आदर्श बहस, चर्चा, विवेचना, कानून का पालन करने, आत्मनिरीक्षण और गहनता से विचार करने को लेकर है।
Let"s not get confused. No confidence motion..It"s not about numbers..not a game of quantity!! It"s a game of quality, game of standard debate, discussions, deliberations, the deep thought,deep introspection above all has to be within the constitutional decorum framework.1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) July 20, 2018
शत्रुघ्न के इस ट्वीट के बाद लोगों ने ट्वीटर पर उनका मखौल उड़ाना शुरू कर दिया है। @pankajA57870704 नाम के ट्वीट हैंडल ने लिखा गया कि शॉटगन एक खाली गन हैं, जो फालतू में सिर्फ आवाज करने का काम करती है। अगर शत्रुघ्न सिन्हा में खुद के लिए सम्मान है तो उन्हें भाजपा से इस्तीफा दे देना चाहिए।
Shatrughan Sinha ) Shot Gun the empty gun which only makes sounds is an untrustworthy Bihari Babu he should resign from BJP if he has some self respect and save himself from getting humiliated .
— Pankaj Acharya. (@PankajA57870704) July 19, 2018
कुछ लोगों ने शत्रुघ्न के इस ट्वीट पर उनका समर्थन भी किया। sanjayK5370 ने लिखा कि ये उन बेहूदा भक्तों पर तमाचा है, जो सोच रहे थे कि शत्रुघन सिन्हा भाजपा के खिलाफ हैं। मैं खुश हूं कि वो भाजपा की विचारधारा, झूठ, साम्प्रदायिकता और अंधविश्वास के खिलाफ हैं। पार्टी जनता के हितों से बड़ी नहीं हो सकती है।
ये उन बेहूदा भक्तों के मुँह पर एक तमाचा है जो ये सोच रहे थे कि @शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा के खिलाफ हैं.
— Sanjay (@SanjayK5370) July 20, 2018
और मै खुश हूँ कि वो भाजपा की विचारधारा, झूठ, सांम्पर्दायिकता, अंधविश्वास के खिलाफ हैं.
पार्टी जनता के हितों से बडी नही हो सकती है.
Created On :   20 July 2018 2:54 PM IST