शिवराज ने सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने की अपील की

Shivraj appealed to maintain harmony and brotherhood
शिवराज ने सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने की अपील की
शिवराज ने सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने की अपील की

भोपाल, 9 नवंबर (आईएएनएस)। अयोध्या भूमि विवाद को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश और प्रदेशवासियों से आपसी सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने की अपील की है।

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का हम सभी सम्मान करें, आदर करें और स्वागत करें। किसी की हार नहीं हुई है। हमारा देश अत्यंत प्राचीन और ऐतिहासिक राष्ट्र है। हमारे देश ने सदैव दुनिया को शांति का संदेश दिया है। मैं सभी देश और प्रदेशवासियों से अपील करता हूं कि आपस में एकता, प्रेम, सद्भाव और भाईचारा बनाए रखें।

उन्होंने प्रदेश को शांति का टापू बताते हुए कहा, हमारा मध्य प्रदेश शांति का टापू है और इसे शांति का टापू बनाए रखें।

Created On :   9 Nov 2019 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story