सेना के कैंप के बाहर संदिग्ध गतिविधि, सुरक्षाबलों ने किया हवाई फायर, सर्च ऑपरेशन लॉन्च
- शोपियां में नगी शरण के 34RR कैंप पर हमला।
- शोपियां में फिर से आतंकी हमला।
- संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी कैंप पर। इलाके में सर्च आपरेशन जारी।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में गुरुवार शाम भारतीय सेना के एक कैंप के बाहर संदिग्ध गतिविधि देखी गई। जिसके बाद वहां तैनात सुरक्षाबलों ने वॉर्निंग शॉट फायर किए। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 34 राष्ट्रीय राइफल्स के नागिशरण कैंप के बाहर ये शॉट फायर किए गए हैं। फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और कैंप में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस घटना की पुष्टी की है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि, शोपियां में 34 आरआर के नगीशरण कैंप के बाहर संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद सुरक्षाबलों ने हवाई फायर किया। अधिकारी ने कहा कि घटना में किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। बता दें कि पिछले हफ्ते पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर है, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान शहीद हो गए थे।
Created On :   21 Feb 2019 9:03 PM IST