उप्र के इटावा में सड़क हादसे में छह किसानों की मौत
इटावा (उप्र), 20 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर इटावा जिले में फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में छह किसानों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया।
यह घटना बुधवार तड़के हुई।
सभी किसान सब्जी बेचने गए थे और उसके बाद घर लौट रहे थे।
पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
किसान एक मिनी ट्रक में यात्रा कर रहे थे, जब वे एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए।
एसएसपी इटावा आकाश तोमर दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को सैफई के मिनी पीजीआई में शिफ्ट किया।
एसएसपी ने कहा, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और आगे की जांच जारी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायल किसान को 50,000 रुपये मुआवजे की घोषणा की है।
Created On :   20 May 2020 10:00 AM IST