पटरी पर पड़ा मांस खा रहे थे 6 गिद्ध, तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौत

six vultures are hit by train while they were eating meat of a dead cow
पटरी पर पड़ा मांस खा रहे थे 6 गिद्ध, तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौत
पटरी पर पड़ा मांस खा रहे थे 6 गिद्ध, तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौत
हाईलाइट
  • कटी गाय का मांस खाने आए थे पटरी पर
  • ट्रेन की चपेट में आए छह गिद्द
  • सभी गिद्धों का कराया पोस्टमार्टम

डिजिटल डेस्क, सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में रेल की पटरी पर कटी एक गाय का मांस खाने के चक्कर में छह गिद्ध ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना शनिवार की सुबह सिलीगुड़ी के करीब गुलमा स्टेशन के पास की है। मारे गए सभी गिद्धों का पोस्टमार्टम कराया गया है। 

बताया जा रहा है कि रेल की पटरी पर एक गाय मरी पड़ी थी। जिसका मांस खाने के लिए पटरी पर बड़ी संख्या में गिद्ध इकट्ठा हो गए थे। सारे गिद्द मांस खा रहे थे इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेन वहां से गुजरी, और उसकी चपेट में छह गिद्ध आ गए। 

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और गिद्धों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस तरह की घटना फिर से न हो इसके लिए पटरी पर पड़े गाय के मांस के टुकड़ों को हटा दिया गया। बता दें कि गिद्ध संरक्षित श्रेणी में आता है।

Created On :   2 Feb 2019 3:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story