तमिलनाडु : वीरप्पन की बेटी भाजपा में शामिल, कुख्यात चंदन व हाथीदांत तस्कर के नाम से था मशहूर

Slain forest brigand Veerappan daughter joins BJP
तमिलनाडु : वीरप्पन की बेटी भाजपा में शामिल, कुख्यात चंदन व हाथीदांत तस्कर के नाम से था मशहूर
तमिलनाडु : वीरप्पन की बेटी भाजपा में शामिल, कुख्यात चंदन व हाथीदांत तस्कर के नाम से था मशहूर
हाईलाइट
  • कुख्यात चंदन व हाथीदांत तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्या रानी भाजपा में शामिल हो गई
  • विद्या रानी ने कहा कि वह जनता की सेवा के लिए पार्टी में शामिल हुई हैं
  • वीरप्पन को 2004 में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। वर्ष 2004 में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात चंदन व हाथीदांत तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्या रानी भाजपा में शामिल हो गई है।

विद्या रानी के साथ कई अन्य लोग भी शनिवार को भाजपा में शामिल हुए। कृष्णगिरि में हुए पार्टी के कार्यक्रम में पार्टी महासचिव मुरलीधर राव, पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन व अन्य लोग भी मौजूद रहे।

विद्या रानी ने कहा कि वह जनता की सेवा के लिए पार्टी में शामिल हुई हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता गलत रास्ते के जरिए लोगों की सेवा करना चाहते थे।

वीरप्पन ने 2000 में कन्नड़ अभिनेता राजकुमार और 2002 में कर्नाटक के पूर्व मंत्री एच. नागप्पा का अपहरण कर लिया था। वीरप्पन को 2004 में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।

इस बीच तमिलनाडु भाजपा ने रविवार को कहा कि उसके सदस्य 28 फरवरी को सभी जिलों में जुलूस निकालेंगे। यह जुलूस देश विरोधी गतिविधियों का समर्थन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए निकाला जाएगा।

Created On :   23 Feb 2020 4:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story