अमेठी में स्मृति ईरानी ने दुकानदार को पॉलीथिन का प्रयोग न करने की दी सलाह

Smriti Irani advised shopkeeper not to use polythene (lead-1)
अमेठी में स्मृति ईरानी ने दुकानदार को पॉलीथिन का प्रयोग न करने की दी सलाह
अमेठी में स्मृति ईरानी ने दुकानदार को पॉलीथिन का प्रयोग न करने की दी सलाह
हाईलाइट
  • स्मृति ईरानी ने अमेठी रेलवे स्टेशन पर वाई फाई सुविधा का शुभारंभ किया

डिजिटल डेस्क, अमेठी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी आज (11 सितंबर) दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची। इस दौरान उन्होंने गौरीगंज में अपने आवास के सामने स्थित पान की दुकान पर पहुंचकर टॉफी व चिप्स खरीदा। उन्होंने दुकानदार से बातचीत कर उसका हाल पूछा और पॉलीथिन का प्रयोग न करने की सलाह दी।

इसके बाद मंत्री ने शहर के सगरा ताल पहुंचकर वहां निरीक्षण किया। इस मौके पर लोगों की समस्याएं भी सुनी। उनके साथ प्रदेश के अपर मुख्य प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी भी मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी रेलवे स्टेशन पर वाई फाई सुविधा का शुभारंभ किया। उसके बाद डीआरएम के साथ रेलवे दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। फिर ट्रेन से डीआरएम के साथ गौरीगंज के लिए वह रवाना हुई।

गौरतलब है कि स्मृति ईरानी आज से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। केंद्रीय मंत्री सेना प्रमुख, डीआरएम उत्तर रेलवे व अपर प्रमुख सचिव गृह व पर्यटन के साथ बैठक कर उनसे विभिन्न विकास कार्यो पर चर्चा करेंगी। इसके आलावा विकास खंडों में चौपाल भी लगाएंगी।

 

Created On :   11 Sep 2019 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story