अमेठी में स्मृति ईरानी ने दुकानदार को पॉलीथिन का प्रयोग न करने की दी सलाह
- स्मृति ईरानी ने अमेठी रेलवे स्टेशन पर वाई फाई सुविधा का शुभारंभ किया
डिजिटल डेस्क, अमेठी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी आज (11 सितंबर) दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची। इस दौरान उन्होंने गौरीगंज में अपने आवास के सामने स्थित पान की दुकान पर पहुंचकर टॉफी व चिप्स खरीदा। उन्होंने दुकानदार से बातचीत कर उसका हाल पूछा और पॉलीथिन का प्रयोग न करने की सलाह दी।
आज अमेठी लोकसभा क्षेत्र के ताला गाँव में "दीदी व सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामवासियों की समस्याओं की सुनवाई की और संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को समस्या निराकरण हेतु निर्देश दिए। pic.twitter.com/4NKwtVVwnF
— Smriti Z Irani (@smritiirani) 11 सितंबर 2019
इसके बाद मंत्री ने शहर के सगरा ताल पहुंचकर वहां निरीक्षण किया। इस मौके पर लोगों की समस्याएं भी सुनी। उनके साथ प्रदेश के अपर मुख्य प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी भी मौजूद रहे।
अमेठी में बेहतर आवागमन और आधुनिक रेल सुविधा सुनिश्चित करने हेतु आज मंडल क्षेत्रीय प्रबंधक (DRM) एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ अमेठी एवं गौरीगंज के मध्य रेल यात्रा कर रेल लाइन एवं दोनों रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/OoEKS59KSQ
— Smriti Z Irani (@smritiirani) 11 सितंबर 2019
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी रेलवे स्टेशन पर वाई फाई सुविधा का शुभारंभ किया। उसके बाद डीआरएम के साथ रेलवे दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। फिर ट्रेन से डीआरएम के साथ गौरीगंज के लिए वह रवाना हुई।
मैं @RailMinIndia, मंत्री @PiyushGoyal जी एवं मंडल क्षेत्रीय प्रबंधक (DRM), लखनऊ के प्रति धन्यवाद व्यक्त करती हूँ जिनके सहयोग से आज अमेठी के सभी रेलवे स्टेशन - अमेठी, जायस, फुरसतगंज, बनी, मिसरौली एवं तालाखजुरी पर यात्रीगण अब तेज और निःशुल्क WiFi सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। pic.twitter.com/WDMSdfPh77
— Smriti Z Irani (@smritiirani) 11 सितंबर 2019
गौरतलब है कि स्मृति ईरानी आज से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। केंद्रीय मंत्री सेना प्रमुख, डीआरएम उत्तर रेलवे व अपर प्रमुख सचिव गृह व पर्यटन के साथ बैठक कर उनसे विभिन्न विकास कार्यो पर चर्चा करेंगी। इसके आलावा विकास खंडों में चौपाल भी लगाएंगी।
Created On :   11 Sept 2019 2:00 PM IST