बिहार में 99 हजार रुपये के जाली नोट के साथ तस्कर गिरफतार

Smuggler arrests with fake currency of 99 thousand rupees in Bihar
बिहार में 99 हजार रुपये के जाली नोट के साथ तस्कर गिरफतार
बिहार में 99 हजार रुपये के जाली नोट के साथ तस्कर गिरफतार

अररिया, 16 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के अररिया जिले के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने करीब एक लाख रुपये के जाली नोट के साथ एक तस्कर को गिरतार किया है।

एसएसबी के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रविवार की रात कुछ तस्कर जाली नोट की खेप लेकर आने वाले हैं। इसी आधार पर एसएसबी के जवानों ने रात हत्ता चौक के निकट घेराबंदी कर एक युवक को रोककर तलाशी ली, जिसके पास से एक थैले में रखे 99 हजार 500 रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं। बरामद सभी नोट 500 रुपये के हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान डोमा यादव उर्फ संतोष के रूप में की गई है जो जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है, इस तस्करी में अैर कितने लोग जुड़े हुए हैं।

Created On :   16 Sept 2019 3:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story