आर्मी से मुठभेड़ में 6 आतंकी ढेर
![<![CDATA[Srinagar: Indian Army gunned down 6 terrorists]]> <![CDATA[Srinagar: Indian Army gunned down 6 terrorists]]>](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2017/05/srinagar-indian-army-gunned-down-6-terrorists-978_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:19 AM IST
टीम डिजिटल, श्रीनगर. इंडियन आर्मी ने जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों की घुसपैठ की एक और कोशिश नाकाम कर दी है. पिछले 24 घंटे में आतंकियों की सीमापार से घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश है. आर्मी के ऑपरेशन में 6 आतंकी ढेर हुए हैं. इलाके में कुछ और आतंकियों के छिपे होने की सूचना है. दोनों ओर से फायरिंग जारी है. पूरे ऑपरेशन में सेना को किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले पुलवामा के त्राल सेक्टर में शुक्रवार को सीमापार से घुसपैठ करने वाले आतंकियों ने सेना के गश्मी दल पर हमला किया था. इसके बाद आर्मी ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया था.
Created On :   27 May 2017 11:00 AM IST
Next Story