जम्मू-कश्मीर : कॉन्स्टेबल फारूक अहमद की हत्या में शामिल 4 आरोपी गिरफ्तार

Srinagar: Police arrests 4 people in killing of police constable Farooq Ahmed
जम्मू-कश्मीर : कॉन्स्टेबल फारूक अहमद की हत्या में शामिल 4 आरोपी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर : कॉन्स्टेबल फारूक अहमद की हत्या में शामिल 4 आरोपी गिरफ्तार
हाईलाइट
  • पुलिस कॉन्स्टेबल फारूक अहमद की हत्या के मामले में श्रीनगर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।
  • बता दें कि इसी साल 25 फरवरी को पुलिस कॉन्स्टेबल फारूक अहमद गोलीमार कर हत्या कर दी थी।
  • श्रीनगर पुलिस ने गुरुवार को फारूक की हत्या में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पुलिस कॉन्स्टेबल फारूक अहमद की हत्या के मामले में श्रीनगर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए श्रीनगर पुलिस ने गुरुवार को फारूक की हत्या में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इसी साल 25 फरवरी को पुलिस कॉन्स्टेबल फारूक अहमद गोलीमार कर हत्या कर दी थी।

 

 

जानकारी के अनुसार पकड़े गए लोगों पर आरोप है कि इन लोगों ने जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में इस साल 25 फरवरी को पुलिस कॉन्स्टेबल फारूक अहमद गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस दिन पुलिस कॉन्स्टेबल फारूक अहमद की हत्या हुई थी, उस दिन यह शहीद पुलिसकर्मी एक वरिष्ठ अलगाववादी नेती की सुरक्षा में तैनात किया गया था।

 

 

सेंट्रल कश्मीर के डीआईजी वीके बिदरी ने कहा कि श्रीनगर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसी साल फरवरी महीने में पुलिस कॉन्स्टेबल फारूक अहमद को एक वरिष्ठ अलगाववादी नेता की सुरक्षा में तैनात किया गया था। यहां पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई साथ ही फारूक अहमद की सर्विस राइफल छीन ली गई थी।

Created On :   26 July 2018 2:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story