जम्मू-कश्मीर : कॉन्स्टेबल फारूक अहमद की हत्या में शामिल 4 आरोपी गिरफ्तार
- पुलिस कॉन्स्टेबल फारूक अहमद की हत्या के मामले में श्रीनगर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।
- बता दें कि इसी साल 25 फरवरी को पुलिस कॉन्स्टेबल फारूक अहमद गोलीमार कर हत्या कर दी थी।
- श्रीनगर पुलिस ने गुरुवार को फारूक की हत्या में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पुलिस कॉन्स्टेबल फारूक अहमद की हत्या के मामले में श्रीनगर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए श्रीनगर पुलिस ने गुरुवार को फारूक की हत्या में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इसी साल 25 फरवरी को पुलिस कॉन्स्टेबल फारूक अहमद गोलीमार कर हत्या कर दी थी।
Srinagar: Police arrests four people who were involved in killing of police constable Farooq Ahmed on 25th February. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/dBfCiCbsYj
— ANI (@ANI) July 26, 2018
जानकारी के अनुसार पकड़े गए लोगों पर आरोप है कि इन लोगों ने जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में इस साल 25 फरवरी को पुलिस कॉन्स्टेबल फारूक अहमद गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस दिन पुलिस कॉन्स्टेबल फारूक अहमद की हत्या हुई थी, उस दिन यह शहीद पुलिसकर्मी एक वरिष्ठ अलगाववादी नेती की सुरक्षा में तैनात किया गया था।
#JammuAndKashmir: Srinagar police have arrested 4 people and solved the mystery of terrorist attack on a guard post in Soura area in February 2018 in which one constable Farooq Ahmed had died and his service rifle was snatched: VK Bidri DIG Central Kashmir pic.twitter.com/ciNpWi80tV
— ANI (@ANI) July 26, 2018
सेंट्रल कश्मीर के डीआईजी वीके बिदरी ने कहा कि श्रीनगर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसी साल फरवरी महीने में पुलिस कॉन्स्टेबल फारूक अहमद को एक वरिष्ठ अलगाववादी नेता की सुरक्षा में तैनात किया गया था। यहां पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई साथ ही फारूक अहमद की सर्विस राइफल छीन ली गई थी।
Created On :   26 July 2018 2:44 PM IST