सफल परीक्षण: DRDO ने पोखरण में किया ‘नाग’ एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का आखिरी ट्रायल

सफल परीक्षण: DRDO ने पोखरण में किया ‘नाग’ एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का आखिरी ट्रायल
हाईलाइट
  • DRDO ने पोखरण में किया ‘नाग’ एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का आखिरी ट्रायल
  • DRDO ने ‘नाग’ एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का टेस्ट वॉरहेड पर सुबह 06.45 बजे किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा निर्मित नाग एंटी टैंक गाइडेड देसी मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। राजस्थान के पोखरण में इस मिसाइक का आखिरी ट्रायल किया गया। गुरुवार सुबह इस सफलता की जानकारी DRDO ने दी। DRDO ने बताया कि इस मिसाइल का टेस्ट वॉरहेड पर सुबह 06.45 बजे किया गया।

 

 

गौरतलब है कि नाग मिसाइल पूरी तरह से देसी है और इस तरह की मिसाइलों में भारत द्वारा निर्मित थर्ड जेनरेशन की है। DRDO की ओर से लगातार इसके अलग-अलग ट्रायल किए जाते हैं। इससे पहले भी नाग मिसाइल के कई अन्य ट्रायल किए जा चुके हैं। साल 2017, 2018 और 2019 में अलग-अलग तरीके की नाग मिसाइलों का परीक्षण हो चुका है। जिनमें अचूक निशाना लगाने की क्षमता है और दुश्मन के टैंक को नेस्तानाबूद कर सकती है. ये वजन में काफी हल्की होती है। 
 

Created On :   22 Oct 2020 3:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story