सुंजवां अटैक : परिवार को बचाने निहत्थे ही आतंकियों से भिड़ गया ये जवान

Sunjwan Army camp attack Subedar Madan Lal Choudhary fought terrorist with bare hands
सुंजवां अटैक : परिवार को बचाने निहत्थे ही आतंकियों से भिड़ गया ये जवान
सुंजवां अटैक : परिवार को बचाने निहत्थे ही आतंकियों से भिड़ गया ये जवान

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। शनिवार तड़के जम्मू-कश्मीर के सुंजवां आर्मी कैंप में 3-4 आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में  5 जवान शहीद हो गए और एक सिविलियन की भी मौत हो गई। इस हमले के दौरान सूबेदार मदन लाल चौधरी ने जो बहादुरी दिखाई, उसे हमेशा याद किया जाएगा। दरअसल, सुंजवां आर्मी कैंप में मदन लाल चौधरी का भी क्वार्टर था और आतंकियों ने उनके घर पर भी हमला कर दिया। उस वक्त उनके घर पर रिश्तेदार भी मौजूद थे, लेकिन सूबेदार मदन लाल चौधरी ने आतंकियों की गोली की परवाह नहीं की और आतंकियों को घर के अंदर घुसने नहीं दिया। इस कारण सूबेदार मदन तो शहीद हो गए, लेकिन उन्होंने आतंकियों से अपने परिवार को बचा लिया


क्वार्टर में ठहरे थे कई रिश्तेदार

सुंजवां आर्मी कैंप में शनिवार को 3-4 आतंकियों ने फिदायीन हमला किया। इस दौरान कुछ आतंकी सूबेदार मदन लाल चौधरी के घर भी पहुंच गए। उस वक्त उनके घर पर रिश्तेदार ठहरे हुए थे, तभी आतंकियों ने मदन लाल के घर पर हमला कर दिया। आतंकियों को अपने घर की तरफ बढ़ते देख मदन लाल निहत्थे ही आतंकियों का सामना करने पहुंच गए। आतंकी सामने से AK-47 चला रहे थे, लेकिन मदन लाल ने हार नहीं मानी। इस कारण मदन लाल तो शहीद हो गए, लेकिन उन्होंने आतंकियों को अपने घर में दाखिल नहीं होने दिया। 

शहीद मदन लाल चौधरी की पत्नी

बेटी को पैर में गोली लगी, लेकिन परिवार सुरक्षित

सूबेदार मदन लाल चौधरी के बड़े भाई सुरिंदर चौधरी ने कहा कि "उनके भाई ने ढेर सारा साहस जुटाया और आतंकियों को अपने क्वार्टर में नहीं घुसने दिया और इस तरह अपने परिवार के सभी लोगों की जान बचाई।" हालांकि, इस हमले में मदन लाल चौधरी की नेहा (20) के पैर में गोली लगी है और उनकी अन्य रिश्तेदार परमजीत भी घायल हो गई हैं, लेकिन परिवार के सभी लोग अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।

..तो पूरे परिवार का सफाया हो जाता

इसके आगे सुरिंदर चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "मुझे अपने छोटे भाई पर गर्व है, जिन्होंने बड़ी बहादुरी से आतंकियों की गोलियों का सामना किया। उन्होंने परिवार और रिश्तेदारों को बचाने के लिए निहत्थे ही आतंकियों से टक्कर ले ली।" उन्होंने कहा कि "अगर मदन लाल चौधरी हमें बचाने में नाकाम हो जाते, तो पूरे परिवार का सफाया हो जाता। उन्हीं की वजह से आतंकी ज्यादा से ज्यादा लोगों को नुकसान नहीं पहुंचा पाए।"

फौजियों का परिवार है मदन लाल का

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मदन लाल चौधरी का परिवार फौजियों का परिवार है। उनके छोटे भाई शमशेर सिंह पूर्व सैनिक हैं, उनके बेटे अंकुश आर्मी में कैप्टन हैं और भतीजा एयरफोर्स में है। खुद मदन लाल चौधरी जूनियर कमीशन अधिकारी थे।

सुंजवां आर्मी कैंप पर हमले में 5 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के सुंजवां आर्मी कैंप पर शनिवार तड़के 4:55 बजे कुछ आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में अब तक 5 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक सिविलियन की मौत भी हो गई है। वहीं सेना ने भी 4 आतंकियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है क्वार्टर्स में तलाशी के दौरान एक सूबेदार, दो जवान और एक बुजुर्ग के शव मिले हैं। इस हमले में अब तक दो सूबेदारों समेत 4 जवान शहीद हो चुके हैं। इस हमले में 6 जवानों समेत 12 लोगों के घायल होने की भी खबर है। बता दें कि आतंकी सेना की वर्दी में घुस आए थे।

Created On :   12 Feb 2018 9:49 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story