- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Supreme Court to hear plea safety of students in schools today
दैनिक भास्कर हिंदी: बच्चों की सुरक्षा पर केंद्र-राज्यों को SC का नोटिस, 3 हफ्तों में मांगा जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेयान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बीते दिनों दूसरी क्लास में पढ़ने वाले प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के बाद से सभी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई करते हुए केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने देश भर के स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन बनाने और लागू करने वाली याचिका पर केन्द्र और राज्य सरकारों को जवाब देने के लिए तीन हफ्ते का समय दिया है।
सुप्रीम कोर्ट में बच्चों की सुरक्षा को लेकर यह याचिका दो महिला वकीलों की तरफ से दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि स्कूलों में सुरक्षा को लेकर गाइडलाइंस तो है, लेकिन उन्हें कोई फॉलो नहीं करता है। वहीं इससे पहले प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने भी इस केस की CBI जांच कराने और स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पिटिशन फाइल की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
शाम तक हो सकती है पिंटो फैमिली की गिरफ्तारी?
रेयान इंटरनेशन पब्लिक स्कूल के मालिकों की आज शाम तक गिरफ्तारी हो सकती है। गुरुवार को पिंटो फैमिली ने अग्रिम जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में पिटिशन दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके साथ ही कोर्ट ने पिंटो फैमिली को शुक्रवार शाम 5 बजे तक मुंबई पुलिस के पास पासपोर्ट जमा कराने के आदेश दिए थे। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने ऑगस्टीन पिंटो, ग्रेस पिंटो और रेयान पिंटो की गिरफ्तारी पर भी शुक्रवार शाम 5 बजे तक की रोक लगा दी थी। अब पिंटो फैमिली ने चंडीगढ़ हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए पिटीशन दाखिल की है और अगर चंडीगढ़ हाईकोर्ट ने भी पिंटो फैमिली की इस याचिका को खारिज कर दिया तो शाम तक उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।
CBSE ने जारी की गाइडलाइंस
स्कूलों में बच्चों की सिक्योरिटी को लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सभी स्कूलों को गाइडलाइंस जारी की है और इसे फॉलो करने के निर्देश दिए हैं। CBSE की तरफ से जारी गाइडलाइंस में स्कूलों को अपने पूरे स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन कराने को कहा है। इसके साथ ही स्कूलों में CCTV कैमरा और आउटसाइडर्स की रेगुलर एंट्री करने को भी कहा गया है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नशे की हालत में मिला रेयान स्कूल का बस ड्राइवर और कंडक्टर, पेरेंट्स ने पुलिस को सौंपा
दैनिक भास्कर हिंदी: हरियाणा में एक और बच्चे से दुष्कर्म, हत्या कर जंगल में दफनाया
दैनिक भास्कर हिंदी: रेयान स्कूल : SC का केन्द्र और राज्य सरकार को नोटिस
दैनिक भास्कर हिंदी: रेयान स्कूल मर्डरः SC की केंद्र-राज्य को फटकार, अब होगी CBI जांच