आईबी कर्मचारी की हत्या को लेकर ताहिर हुसैन गिरफ्तार
- आईबी कर्मचारी की हत्या को लेकर ताहिर हुसैन गिरफ्तार
नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा के हत्या के संबंध में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में हाल में हुई हिंसा के दौरान अंकित शर्मा की हत्या कर दी गई।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, उसे (ताहिर हुसैन) गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने मामले के संबंध में उसके पांच दिन की हिरासत की मांग की है। ताहिर हुसैन हिंसा को भड़काने में संलिप्त होने का भी आरोपी है।
पुलिस ने मृतक आईबी कर्मचारी के पिता की शिकायत पर ताहिर हुसैन के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, शर्मा को 51 चोटें आई थीं। चाकू के 12 निशान मिले, जबकि मीडिया ने चाकू से वार के 400 निशान मिलने की बात प्रचारित की थी।
हत्या के संबंध में सलमान उर्फ हसीन भी पुलिस हिरासत में हैं। पुलिस ने बीते सप्ताह कोर्ट से कहा था कि वह जल्द ही उसका सामना हुसैन से कराएगी, जिससे साजिश का खुलासा हो सके।
हुसैन के भाई शाह आलम को भी हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। वह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है।
Created On :   16 March 2020 7:00 PM IST