- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Tamil Nadu Internet services suspended for 5 days in tuticorin
दैनिक भास्कर हिंदी: तूतीकोरिन हिंसा: सरकार ने कई इलाकों में बंद की इंटरनेट सेवा, जांच कमेटी गठित

डिजिटल डेस्क, तुतीकोरिन। तमिलनाडु सरकार ने सोशल मीडिया पर लोगों के बढ़ते गुस्से को देख तूतीकोरिन में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। इसके अलावा तूतीकोरिन से सटे तिरुनेलवेलि और कन्याकुमारी जिले में भी इंटरनेट सुविधाएं बंद कर दी गई हैं। इस हिंसा में 12 लोगों की मौत के बाद फिर से प्रदर्शन के दौरान बुधवार को पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर लोग इस हिंसा की तुलना जलियावाला बाग हत्याकांड से कर रहे हैं।
UPDATE
सीएम पलानीस्वामी ने इस घटना को लेकर कहा कि "पूरे प्रकरण में कुछ राजनीतिक दलों, गैर सरकारी संगठनों और असामाजिक तत्वों ने प्रदर्शनकारियों को गलत दिशा दी है।
The entire episode which happened was primarily because of certain political parties, NGOs & anti-social elements, who took protestors to a wrong path: EK Palaniswami on #SterliteProtests in which 13 people have died due to firing by police. pic.twitter.com/Cb5hFoznVQ
— ANI (@ANI) May 24, 2018
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि "तमिलनाडु के तुतीकोरिन में हुई हिंसा में गई जानों के लिए मुझे बहुत दुख है। एमएचए ने इस घटना को लेकर संज्ञान लिया है और राज्य सरकार से एक रिपोर्ट मांगी है।
#WATCH: Home Minister Rajnath Singh says "I'm deeply pained the loss of lives during the agitation in Tuticorin in Tamil Nadu...MHA has taken cognisance of the incident and sought a report from the state govt." #Thoothukudi pic.twitter.com/1V20ww6JKA
— ANI (@ANI) May 24, 2018
DMK के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन को सीएम ऑफिस परिसर से बलपूर्वक बाहर निकाला गया। वह अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सीएम से मिलने पहुंचे थे, लेकिन मिलने की इजाजत नहीं मिली तो वह सीएम ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए थे। सीएम हाउस के बाहर प्रोटेस्ट करने के चलते पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
A clash between DMK workers & police took place outside Tamil Nadu secretariat, while the former were protesting over #SterliteProtests in #Thoothukudi. The workers were blocking the vehicle in which MK Stalin & other party leaders were being taken. #TamilNadu pic.twitter.com/v7pXixraEs
— ANI (@ANI) May 24, 2018
तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्टरलाइट कॉपर के स्मेल्टर की बिजली आपूर्ति डिस्कनेक्ट करने के लिए थूथुकुडी के जिला कलेक्टर को निर्देशित किया है। बोर्ड ने पाया कि यूनिट उत्पादन को फिर से शुरू करने की गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। जब तक कि इसे संचालित करने का लाइसेंस रिन्यू न हो जाए।
Tamil Nadu Pollution Control Board has directed Dist collector of #Thoothukudi to disconnect power supply to Sterlite Copper’s smelter. Board found the unit was 'carrying out activities to resume production' despite being told not to do so until its licence to operate is renewed.
— ANI (@ANI) May 24, 2018
एआईएडीएमके ने राज्य सरकार का नेतृत्व किया है, पार्टी यह भी मांग करेगी कि थूथुकुडी में स्टरलाइट तांबा स्मेल्टर प्लांट स्थायी रूप से बंद हो। डीएमके 13 लोगों के मारे जाने के विरोध में 25 मई को राज्य बंद करेगी।
Tamil Nadu: DMK to observe statewide shut down on May 25 in protest against the killing of 13 people in the firing by police on May 22 and AIADMK led State govt. The party will also demand that #Sterlite copper smelter plant in #Thoothukudi be shut down permanently.
— ANI (@ANI) May 24, 2018
Tamil Nadu: Internet services to remain suspended for 5 days in #Thoothukudi. The services were suspended from 9 pm yesterday. Till now, 67 people have been arrested for indulging in violence. #SterliteProtests pic.twitter.com/hVfk1zZBVk
— ANI (@ANI) May 24, 2018
पुलिस फायरिंग में एक और व्यक्ति की मौत
इस हिंसा में 12 लोगों की मौत के बाद फिर से प्रदर्शन के दौरान बुधवार को पुलिस की फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर लोग इस हिंसा की तुलना जलियावाला बाग हत्याकांड से कर रहे हैं। मंगलवार को लोगों की मौत से गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को सड़कों पर प्रदर्शन के साथ ही पुलिस पर पथराव भी किया। जिस कारण पुलिस को अन्नानगर में फायरिंग करनी पड़ी।
Tamil Nadu: Death toll rises to 13 in the firing by police during #SterliteProtests on May 22 & more than 70 people are undergoing treatment. No fresh protest has been reported overnight. Police has been deployed in large numbers in the sensitive coastal areas. #Thoothukudi pic.twitter.com/U2BKMrJAFP
— ANI (@ANI) May 24, 2018
राज्य में स्टरलाइट कॉपर यूनिट को बंद करने की मांग को लेकर हो रहा प्रदर्शन लगातर उग्र होता जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से तूतीकोरिन हिंसा पर रिपोर्ट तलब की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि वह इस घटना के संबंध में राज्य सरकार के लगातर संपर्क में हैं।
करीब 60 से अधिक लोग हिंसा में घायल हो चुके हैं, मद्रास हाईकोर्ट ने प्लांट में काम होने पर रोक लगा दी है। जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और धारा 144 लगा दी गई है। इस घटना को लेकर बीते दिन कमल हासन ने भी अपनी प्रतिक्रिया जताई और कहा कि "हमें पता होना चाहिए कि पुलिस को फायरिंग के ऑर्डर किसने दिए थे।" सिर्फ मुआवजे का ऐलान कर देने से इसका हल नहीं निकलता। इंडस्ट्री को बंद करना चाहिए, लोग की भी यही मांग है।
सीएम ने दिए जांच के आदेश
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि तूतीकोरिन में वेदांता समूह की इकाई स्टरलाइट इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में 13 प्रदर्शनकारी मारे गए हैं।
जांच कमेटी का गठित
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इस इकाई की वजह से क्षेत्र में भूजल प्रदूषित हो रहा है। वहीं, सरकार ने तूतीकोरिन हिंसा के मामले में मद्रास हाईकोर्ट की रिटायर्ड जज अरुणा जगदीशन के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की है। वह सरकार को घटना के संबंध में अपनी रिपोर्ट देंगी।
क्लोजिंग बेल: सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 38 अंक चढ़ा, निफ्टी 17900 के पार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (18 अगस्त 2022, गुरुवार) सपाट स्तर पर बंद हुआ। बाजार बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 37.87 अंक यानी कि 0.06% ऊपर 60,298.00 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.25 अंक यानी कि 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 17,956.50 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी 194.45 अंकों की तेजी के साथ 39656.15 पर रहा।अगस्त माह की निफ्टी का पुट कॉल रेश्यो 1.22 है जो तेजड़ियों के सक्रिय रहने का संकेत है। क्षेत्र विशेष में निफ्टी मेटल, बैंकिंग, एफएमसीजी .05 से 1 प्रतिशत बढ़ कर बंद हुए जबकि निफ्टी ऑटो, मीडिया तथा आईटी सूचकांक हानि में रहे। इंडिया विक्स 2.28 प्रतिशत ठंडा हो 17.17 पर बंद हुआ।
निफ्टी के शेयरों में कोटक बैंक, एलएंडटी, टाटा कंज्यूम तथा इंडसइंड बैंक में सर्वाधिक बढ़त रही जबकि डॉ रेड्डी, यूपीएल, विप्रो, बीपीसीएल तथा इंफी में सबसे अधिक गिरावट रही। तकनीकी आधार पर निफ्टी ने दैनिक समयाविधि में बुलिश कैंडल बनाया है तथा पिछले दिन के उच्चतम स्तर को भी छुआ है जो निफ्टी में शक्ति का परिचायक है। निफ्टी 21 तथा 50 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड करने के साथ इचिमोकू क्लाउड के भी ऊपर है जो बाजार की शक्ति प्रदर्शित करता है।
हालांकि निफ्टी 18000 के मनो विज्ञानिक स्तर पर अवरोध का सामना कर रहा है, इसके ऊपर बंद रहने पर एक तेज रैली आ सकती है। निफ्टी के ओपन इंटरेस्ट डाटा में कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 18200, फिर 18100 पर है जबकि पुट में 17800 पर है। मोमेंटम संकेतक एमएडीसी दैनिक समयाविधि में सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहा है जो शक्ति का परिचायक है। निफ्टी का सपोर्ट अब 17800 पर स्थांतरित हो गया है जबकि 18100 एक तात्कालिक अवरोध हो सकता है।
बैंक निफ्टी का सपोर्ट 39000 तथा अवरोध 40000 है। कुलमिला कर निफ्टी शक्तिशाली लग रहा है,18000 पार करने पर अधिक शक्तिशाली हो 18200 की तरफ बढ़ सकता है। गिरावट पर खरीदारी की सलाह है।
पलक कोठारी
सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग
Source: Choice India
ब्रेनी बियर और गेट सेट पेरेंट: फाउंडर डॉ. पल्लवी राव चतुर्वेदी को मिला बिजनेस वर्ल्ड का 40 अंडर 40 अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। एंटरप्रेन्योर, पेरेंटिंग कोच, एजुकेशनिस्ट और ब्रेनी बियर एवं गेट सेट पेरेंट विद पल्लवी की फाउंडर डॉ. पल्लवी राव चतुर्वेदी ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए बिजनेस वर्ल्ड एजुकेशन का 40 अंडर 40 अवॉर्ड प्राप्त किया है। यह पुरस्कार उन्हें हाल ही में दिल्ली मंल आयोजित हुए बिजनेसवर्ल्ड एडुनेक्स्ट समिट 2022 के अंतर्गत बिज़नेसवर्ल्ड एजुकेशन 40 अंडर 40 अवॉर्ड्स सेरेमनी कार्यक्रम में प्रदान किया गया। इस दौरान मुख्य जूरी के तौर पर एनआईआईटी चेयरमैन राजेंद्र पवार और मुख्य वक्ता बिजनेस वर्ल्ड के सीनियर एडिटर राहुल अमीन एवं अन्य अतिथि विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस उपलब्धि पर बात करते हुए डॉ. पल्लवी राव चतुर्वेदी कहती हैं, “बिजनेस वर्ल्ड एजुकेशन 40 अंडर 40 अवॉर्ड से सम्मानित होना मेरे लिए सम्मान और हर्ष की बात है। यह असल में हमारे द्वारा शुरू की गईं विभिन्न पहलों जिनमें चिल्ड्रन्स लिटरेचर फेस्टिवल, अर्ली चाइल्डहुड लर्निंग से जुड़ी अनोखी प्रोडक्ट रेंज प्रदान करना और सोशल मीडिया पर क्रिएटिव कंटेंट शामिल हैं, को सम्मान प्रदान किया गया है। इसके लिए जूरी अध्यक्ष राजेंद्र पवार जी का विशेष आभार करना चाहती हूं जिन्होंने हमारे कार्यों को रेखांकित करते हुए सम्मान देने के साथ ही हमें नई ऊर्जा से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया है”।
डॉ. पल्लवी राव चतुर्वेदी को यह सम्मान उनके द्वारा एंटरप्रेन्योरशिप, अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन और पेरेंटिंग के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। वे देश के सबसे तेजी से बढ़ते पेरेंटिंग रिसोर्स ऑर्गेनाइजेशन – गेट सेट पेरेंट विद पल्लवी की फाउंडर होने के साथ ही पेरेंटिंग सोशल मीडिया हैंडल को भी संचालित कर रही हैं जहां करीब 5 लाख पेरेंट्स उन्हें फॉलो करते हैं और उनके काम को देखते हैं। इसके अतिरिक्त डॉ. पल्लवी राव चतुर्वेदी ब्रेनी बियर प्री स्कूल और ब्रेनी बियर स्टोर की भी फाउंडर हैं जो अर्ली चाइल्डहुड लर्निंग और उनसे जुड़े प्रोडक्ट्स को उपलब्ध कराते हैं। वे राष्ट्रीय एवं अंतररराष्ट्रीय मंचों पर भी बतौर वक्ता लगातार सक्रीय रूप से भागीदारी करती हैं जिनमें न्यूयॉर्क हैडक्वर्टर स्थित सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स पर इंटरनेशनल एंटरप्रेन्योर समिट, मकाऊ में आयोजित अर्ली चाइल्डहुड बेस्ट प्रैक्टिस पर वर्ल्ड फोरम, इस्तांबुल में जी-20 यंग एंटरप्रेन्योर्स समिट और दुबई में आयोजित वर्ल्ड एजुकेशन समिट प्रमुख नाम हैं। डॉ. पल्लवी राव चतुर्वेदी फिक्की की टॉय काउंसिल की वर्किंग कमिटी की सदस्य होने के साथ ही अर्ली चाइल्डहुड एसोसिएशन ऑफ इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट भी हैं।
CSS Founder: A Web Design Company डिजिटलाइजेशन को आगे बढ़ाने और मेड इन इंडिया का सपना पूरा करने में अपना योगदान दे रहा है।
डिजिटल डेस्क, नोएडा। CSS Founder एक वेबसाइट डिजाइनिंग कंपनी है जो कि मेक इन इंडिया के विजन को आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखती है। हजारों वेबसाइट बनाने के पश्चात CSS Founder ने अपनी छाप भारत के साथ-साथ भारत के बाहर विविध ग्राहकों के साथ जुड़ी हैं जिनमें यूएई, यूएएस और यूके जैसे देश शामिल है। इस कंपनी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह किसी भी क्षेत्र एवं पृष्ठभूमि तथा वित्तीय क्षमता के व्यवसायियों के लिए बहुत सुंदर वेबसाइट डिजाइनिंग को पूरा करते हैं। Css Founder एक Website Designing Company in Delhi है जो की दिल्ली एनसीआर में बहुत प्रचलित है ये कंपनी एक ही लक्ष्य पर काम कर रही है वो है हर किसी स्टार्टअप या बिज़नेस का अपना खुद का वेबसाइट हो और वो डिजिटल इंडिया में अपना योगदान दे सक।
'मेड इन इंडिया' अभियान में हिस्सा
इमरान खान कंपनी के संस्थापक हैं और इनके मार्गदर्शन में कार्य करते हुए फॉर्म अपनी सभी विश्वासनीय सस्ती एवं विश्वसनीय व्यवसाय डिजाइनिंग के सेवाओं के लिए खास तौर पर जानी जाती हैं, क्योंकि सारे जगह सालों को डिजिटल मैप पर लाएंगे। 2016 में कंपनी की स्थापना के पश्चात सी एस एस फाउंडर 'मेड इन इंडिया' वेबसाइटों के साथ अपना व्यापारिक समुदाय को पूरा करने के लिए कार्य किया है और जरूरतमंद बच्चों के लिए एवं गरीबों को मुफ्त भोजन और राशन प्रदान करने का लक्ष्य रखा है।
CSS Founder के संस्थापक इमरान खान जी का कहना है कि "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस उद्योग से आ रहे हैं। हम आपको एक वेबसाइट बनाने में सक्षम रूप से मदद करेंगे एवं प्रेरित करेंगे। जिससे कि आप की व्यवस्थाएं को उड़ान भरने में मदद प्रदान हो पाएगी" और आज के युग में एक व्यवसाय के लिए एक वेबसाइट होना अति आवश्यक है वैश्विक स्तर पर 'मेड इन इंडिया' के सपने को पूरा करने का लक्ष्य रखते हैं और 'मेक इन इंडिया' के अभियान को भी प्रतिक्रियाओं के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।
भलाई के लिए आगे कदम बढ़ाए
केवल इतना ही नहीं यह टीम गरीबों की भलाई के लिए भी आगे आई है जिसके अंतर्गत उन्होंने गरीब बच्चों को खाना बांटा एवं जरूरतमंदों को राशन प्रदान भी करने का लक्ष्य रखा है भोजन में राजमा, चावल, अचार, रायता, चिप्स, पारले जी बिस्किट, छोले, पूरी और उसके साथ मिठाई भी रखी है। यदि हम राशन की बात करें तो दाल, चावल, आटा, चीनी, तेल, नमक, मटर, चने, सोयाबीन और कुछ जरूरी मसाले भी बांटने के लिए लिस्ट में रखे हैं और यह राशन मुफ्त में बांटा जाता है और भोजन भी मुफ्त में कराया जाता है। पूरे वर्ष में 80,000 बच्चों को भोजन कराने का लक्ष्य CSS Founder द्वारा रखा गया है।
चाहते हैं डिजिटलाइजेशन को बढ़ाना
भारत के साथ-साथ यह कंपनी अमेरिका में भी अपने कदम जमाने के लिए प्रतिबंध है एवं पहले से ही यह कंपनी पर कई सारे परियोजनाओं को शुरू कर चुकी है और इसकी सटीकता बहुत गहराइयों तक पहुंच चुकी है। उसी के साथ या कंपनी कोलंबिया, रियाद, शिकागो, दुबई, अबू धाबी, जेद्दा, नॉर्वे, डेनवर, बोईस, टोरंटो, टोक्यो, शारजाह और अटलांटा जैसे आधी टॉप विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ रही है।
कंपनी द्वारा अपने उपयोगकर्ताओं के लिए वेबसाइट बनाने का कार्य जटिलता के साथ किया जा रहा है और यह भारत में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए पूर्ण रूप से कोशिश कर रही है उसी के साथ-साथ विदेशों से भी संबंध बना रहे हैं। CSS Founder कया कहना है कि स्टार्टअप, व्यवसाय को आगे बढ़ने के साथ साथ हमें अपने योगदान देश के लिए भी देना चाहिए।
लॉ समाधान: कानूनी और लेखा समस्याओं के समाधान का एकमात्र स्थान
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कोर्ट-कचहरी के चक्कर कोई नहीं काटना चाहता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जहां जनता को सही सलाह न मिलने का डर सताता है, वहीं, कानून के पचड़े में पड़ना घर बार बिकने के सामान समझा जाता है। इसी डर से आज भी ऐसा देखा जाता है की बहुत से केस रिपोर्ट ही नहीं हो पाते हैं। लेकिन, यदि जनता के पास ऐसा कुछ हो जिस पर वह विश्वास कर सके और ठगा सा महसूस न करे, तो कैसा होगा? ऐसा होने पर न सिर्फ जनता को सही कानूनी सलाह मिलेगी, सलाह उनकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगी और आसानी से मिलेगी। ऐसा ही है लॉ समाधान पोर्टल। कानूनी और लेखा सेवा प्रदान करने की क्षमता रखने वाले इस पोर्टल पर जनता विश्वास कर सकती है क्योंकि इसके साथ जुड़ें होंगे देश के बेहतरीन और जाने माने वकील और लेखा सेवाओं से जुड़े प्रोफेशनल।
जनता, नए कारोबारियों, अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए उत्तम मंच
डिजिटल इंडिया से प्रेरित नए स्टार्टअप लॉ समाधान की नींव रखी है उत्साही और अपने-अपने क्षेत्र के पारखी जोधपुर के गौरव गहलोत, वाराणसी के आयुष मणि मिश्रा और भरतपुर के प्रणव शर्मा ने। यह एक नया स्टार्टअप है जो जल्द ही सेवा देने के लिए बाजार में आ रहा है। यह कानूनी समाधान प्रदान करने में इंडस्ट्री में शीर्ष और अग्रणी वेब पोर्टल बनने की क्षमता रखता है। इस पोर्टल का उद्देश्य भारत में लीगल और लेखा सेवाओं को एक डिजिटल मंच पर लाना है। यह ग्राहकों और नए कारोबारियों के लिए सबसे अच्छा मंच होगा क्योंकि ग्राहक को एक क्लिक पर लॉ समाधान द्वारा सबसे तेज, सर्वोत्तम और सस्ती सेवा प्रदान की जाएगी। यह सभी अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए भी सबसे अच्छा मंच होगा।
कानूनी और लेखा सलाह एक क्लिक पर
कंप्यूटर पर सिर्फ एक क्लिक से जरिए जनता को मिल पाएगी बेहतरीन वकीलों द्वारा उत्तम सलाह और वह भी बड़ी आसानी से। चाहे वह कोई उपभोक्ता शिकायत हो या कंपनी पंजीकरण कार्य, लाइसेंस और ट्रेडमार्क संबंधी कार्य या कानूनी दस्तावेज, जीएसटी, कानूनी नोटिस, सिविल और आपराधिक कानूनी सेवा या संपत्ति संबंधी मामले या साइबर अपराध, धर्म परिवर्तन, विवाह पंजीकरण, कोर्ट मैरिज, तलाक और आप्रवास पर सलाह आदि सेवाएं, यह पोर्टल सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान करने में समर्थ होगा।
मुफ्त संपर्क विवरण
आपके क्षेत्र के शीर्ष अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) उनके कार्य अनुभव और विशेषज्ञता का विवरण संपर्क सूत्र सहित मुफ्त में प्रदान किया जाएगा।
समाधान ऐसा जो होगा ग्राहक के बजट में
क्षेत्र के शीर्ष अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के इस पोर्टल से जुड़ने पर उनके कार्य अनुभव और विशेषज्ञता का फायदा जनता को मिलेगा। और तो और यह सब ग्राहक के बजट में।
क्या है लॉ समाधान और इसकी सेवाएं कैसे ली जा सकती हैं
- यह सभी प्रकार की कानूनी और लेखा सेवाओं के समाधान के लिए सलाह प्रदान करने का सामर्थ्य रखने वाला भारत का एकमात्र वेब पोर्टल है
- शीर्ष अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) द्वारा सटीक, किफायती, पारदर्शी सलाह
- मुफ्त संपर्क विवरण – आपके क्षेत्र के अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) का संपर्क विवरण मुफ्त उपलब्ध होगा
- लॉ समाधान का सम्पूर्ण भारत में अधिवक्ता और सीए का विशाल नेटवर्क बन रहा है
- शीर्ष अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के लॉ समाधान से जुड़ने से इसकी विश्वसनीयता कई गुना बढ़ जाती है
- जिसे भी लीगल या लेखा सेवा संबंधित सलाह चाहिए वह कंप्यूटर या मोबाइल पर वेब पोर्टल lawsamadhan.com खोले और जो सेवा लेना चाहते हैं उसे चुने।
- आप इस पोर्टल पर एक क्लिक कर लंबे अनुभव वाली टीम से सर्वोत्तम कानूनी और वित्तीय सलाह प्राप्त कर सकते हैं
- आपके तय बजट और केस के हिसाब से लॉ समाधान आपको बेस्ट अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) द्वारा सुझाव प्रदान करता है
- मध्यस्थता सेवाएं (एडीआर) भी प्रदान की जाती हैं
- नए कारोबार को कानूनी सलाह सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं
बॉक्स
एक क्लिक पर सभी प्रकार की कानूनी और लेखा सेवा पर सलाह
उपभोक्ता शिकायत, कंपनी पंजीकरण, लेखा सेवाएं, लाइसेंस और ट्रेडमार्क, जीएसटी, कानूनी दस्तावेज, कानूनी नोटिस, सिविल और आपराधिक कानूनी सेवाएं, संपत्ति संबंधी मामले, साइबर अपराध, धर्म परिवर्तन, विवाह पंजीकरण, कोर्ट मैरिज, तलाक, आप्रवास पर सलाह आदि
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: स्टरलाइट प्रदर्शन: तूतीकोरिन में फिर भड़की हिंसा, 1 की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 12 पर
दैनिक भास्कर हिंदी: 11 लोगों की मौत के बाद मद्रास HC ने स्टरलाइट कॉपर यूनिट के विस्तार पर लगाई रोक
दैनिक भास्कर हिंदी: J&K: पत्थरबाजी में तमिनलाडु के पर्यटक की मौत, CM मुफ्ती बोलीं-सिर शर्म से झुका