तमिलनाडु : 2 लोगों को गोली मारने वाला थिएटर मालिक गिरफ्तार

Tamil Nadu: Theater owner who shot 2 people arrested
तमिलनाडु : 2 लोगों को गोली मारने वाला थिएटर मालिक गिरफ्तार
तमिलनाडु : 2 लोगों को गोली मारने वाला थिएटर मालिक गिरफ्तार
हाईलाइट
  • तमिलनाडु : 2 लोगों को गोली मारने वाला थिएटर मालिक गिरफ्तार

चेन्नई, 16 नवंबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु पुलिस ने सोमवार को पलानी में एक थिएटर मालिक नटराजन को अपनी रिवाल्वर से दो लोगों को मारने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक, किसी जमीन को लेकर नटराजन का इलंगोवन संग विवाद था।

सोमवार को इलंगोवन उसकी जमीन को बाड़ से घेरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तभी नटराजन वहां पहुंच गया और दोनों के बीच इस बात को लेकर जमकर बहस हुई।

इसी दौरान इलंगोवन के दो परिचित - पलानीस्वामी और सुब्रमणि भी मौके पर पहुंच गए और दोनों के बीच-बचाव कराने की कोशिश में जुट गए।

इस बीच बातों से परेशान होकर नटराजन ने बंदूक निकालकर इलंगोवन के परिचितों पर गोली दाग दी, जिससे वे घायल हो गए।

घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने नटराजन को गिरफ्तार कर लिया है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   16 Nov 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story