उप्र में लाइन लॉस 15 फीसदी से नीचे लाने का लक्ष्य
- उप्र में लाइन लॉस 15 फीसदी से नीचे लाने का लक्ष्य
लखनऊ, 15 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में सर्वाधिक लाइन लॉस वाले सभी फीडरों का लाइन लॉस 15 फीसदी से नीचे लाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से डिसकम्स और विजिलेंस विंग को हर तीन महीने में 60 फीडर्स का एटीएंडसी लॉस 15 फीसदी से कम लाने के निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री शर्मा ने बुधवार को ऊर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रदेश के सभी फीडर्स का लाइन लॉस चरणबद्ध तरीके से होगा और 15 फीसद से कम किया जाएगा। इसके लिए समय-सीमा निर्धारित की है। इनमें 30 फीडर संबंधित डिस्कम के अधिकारी व अन्य 30 फीडर का जिम्मा विजिलेंस विंग के पास रहेगा।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार 15 प्रतिशत से कम लाइन हानियों वाले फीडरों पर 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की योजना पर काम कर रही है। ऐसे में सभी को मिलकर इस अभियान से जुड़ना होगा। उन्होंने कहा कि सांसदों, विधायकों व ग्राम प्रधानों को भी इस महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा बनाया गया है। सभी मिलकर 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति का संकल्प पूरा करेंगे।
उन्होंने निर्देशित किया कि जिन भी क्षेत्रों में लाइन लॉस 15 फीसद से कम है, वहां के निवासियों को यह महसूस हो कि वह वीआईपी क्षेत्र में निवास करते हैं। ऐसे क्षेत्रों में उपभोक्ता सेवाओं और शिकायतों का निस्तारण न्यूनतम समय में किया जाए। ऐसे क्षेत्रों में उपभोक्ता सुविधाओं को भी बढ़ाया जाए।
मंत्री ने कहा कि यूपीपीसीएल अध्यक्ष व डीजी विजिलेंस इस संबंध में डिस्कम व जिलावार कार्ययोजना बनाकर अभी से काम शुरू कर दें। 90 दिनों के भीतर वृहद परिवर्तन दिखना चाहिए। उन्होंने सभी डिस्कम प्रबंध निदेशकों को भी निर्देशित किया कि वह तय किए गए लक्ष्य का नियमित स्तर पर अनुश्रवण करें। लापरवाह अधिकारियों की जवाबदेही भी सुनिश्चित करें।
उन्होंने सांसदों, विधायकों, ग्राम प्रधानों व अन्य जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि वह अपने क्षेत्र में लाइन हानियों को कम कराने में मदद करें। सांसद व विधायकगण फीडरों को गोद लें और मानक स्थापित करें।
Created On :   15 July 2020 10:00 PM IST