- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Tejpratap yadav tweet on bihar government new policy on Balu
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार में नयी बालू नीति पर मचा बवाल, तेजप्रताप बोले- नींद से जागिये चच्चा

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार सरकार की नयी बालू नीति के खिलाफ ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन सोमवार से हड़ताल पर हैं। राजधानी पटना के आस-पास के इलाकों में भी इस बंदी का खासा असर देखा जा रहा है। बालू बंदी के विरोधियों ने पटना सहित कई जगह आवागमन ठप कर जमकर बवाल किया। पटना में पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति पर नियंत्रण किया।
नीतीश सरकार की इस नयी बालू नीती पर राजद अध्यक्ष लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने भी तंज कसा है। उन्होंने एक ट्वीट कर बताया कि नीतीश कुमार की तानाशाही फरमान "बालू बंदी" के खिलाफ बिहार के तमाम गरीब-गुरबों में बेइंतहा आक्रोश है। उन्होंने यह भी लिखा कि उनके नवादा जाने के दौरान हरनौत की जनता में नीतीश कुमार के विरूद्ध भारी आक्रोश देखने को मिला है। बिहार में बालू को लेकर मच रहे बवाल पर उन्होंने लिखा है, 'नींद से जागिये चच्चा.. त्राहिमाम है बिहार की जनता।'
नीतीश कुमार की तानाशाही फरमान "बालू बंदी" के खिलाफ बिहार के तमाम गरीब-गुरबों में बेइंतहा आक्रोश है।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) December 19, 2017
नवादा जाने के क्रम में हरनौत की जनता का नीतीश कुमार के विरुद्ध आक्रोश देखने को मिला।।
नींद से जागिये चच्चा.. त्राहिमाम है बिहार की जनता।। pic.twitter.com/qkd8Zfjgzq
बता दें कि नयी बालू नीती के विरोध में प्रदर्शनकारी दर्जनों ट्रक में बालू रखकर और सड़क पर बालू गिराकर बिहार सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। इन प्रदर्शनों के चलते बिहार में कई जगह सड़के जाम है।
मंगलवार सुबह से ही बालू मजदूरों और ट्रक मालिकों के साथ-साथ ट्रक चालकों ने बिहटा के परेव के पास कोईलवर पुल को जाम कर दिया है। इस जाम से आरा-पटना मार्ग पर ट्रैफिक पूरी तरह जाम हो गया है। आक्रोशित ट्रक मालिक पुल पर टायर जलाकर हंगामा कर रहे हैं। इसके साथ ही ट्रक मालिकों ने नई बालू नीति के विरोध में सीएम नीतीश कुमार का पुतला भी जलाया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl