थरूर ने किया मोदी के जनता कर्फ्यू का समर्थन

Tharoor supports Modis public curfew
थरूर ने किया मोदी के जनता कर्फ्यू का समर्थन
थरूर ने किया मोदी के जनता कर्फ्यू का समर्थन
हाईलाइट
  • थरूर ने किया मोदी के जनता कर्फ्यू का समर्थन

नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा है कि वो मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील के साथ एकजुटता से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि वो खुद रविवार को इसका अवलोकन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने इस वायरस के संक्रमण को रोकने में विफलता के लिए मोदी की आलोचना भी की।

थरूर ने कहा प्रधानमंत्री के भाषण में हम जिस चीज की उम्मीद कर रहे थे वह थी सरकार द्वारा कार्रवाई का वादा। इतने सारे लोग पीड़ित हैं। मांग कम हो रही है, पर्यटन उद्योग विनाशकारी अवस्था में है। पर्यटक नहीं आ सकते। दिहाड़ी मजदूरों के लिए ये एक बड़ा खतरा है।

उन्होंने कहा कि देश के दैनिक मजूदरों और छोटे व्यापारियों को आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान करने की आवश्यकता है।

थरूर ने कहा, देश के लोगों को एक साथ आना होगा क्योंकि वायरस किसी भी राजनीतिक दल का सम्मान नहीं करेगा। हम सभी को एक साथ होना चाहिए। प्रधानमंत्री का सभी को एक साथ आने के लिए कहना उचित था और अगर जनता कर्फ्यू हमारी एकजुटता दिखाने का एक तरीका है तो फिर मैं भी रविवार के अपने सारे कामों को रद्द कर रहा हूं।

थरूर ने आगे कहा, हालांकि मुझे कहना होगा कि ऐसा करने के लिए रविवार सबसे आसान तरीका है, लेकिन अगर हम इसे एक कार्यदिवस पर करते हैं तो कितने लोग अपना काम छोड़ेंगे।

Created On :   20 March 2020 12:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story