12 फीट की ऊंचाई से गिरे दूल्हा-दुल्हन

रोमांचक एंट्री पड़ी भारी 12 फीट की ऊंचाई से गिरे दूल्हा-दुल्हन
हाईलाइट
  • शादी का यह यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
  • र्नेस के अचानक टूटने से दूल्हा-दुल्हन 12 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल अपनी शादी में खास मोमेंट्स को कैप्चर करने के लिए दूल्हा-दुल्हन किसी भी हद तक चले जाते है। लेकिन कभी-कभी रोमांचित करने वाले यह मोमेंट्स कब खतरनाक एक्सीडेंट रूप धारण कर लेते, पता ही नहीं चलता। कुछ ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने आया है, जहां पर एक शादी समारोह के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। 

दरअसल, स्टेज पर एंट्री के दौरान क्रेन का हार्नेस टूटने के कारण दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर जा गिरे, लेकिन गनीमत यह रही की हादसे में उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई है। इस घटना के बाद इवेंट कंपनी ने अपनी गलती मान ली है और दूल्हा-दुल्हन पक्ष ने इस घटना की पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शादी का यह यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

आपको बता दे हार्नेस के अचानक टूटने से दूल्हा-दुल्हन 12 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए थे, जिसके बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। समारोह में मौजूद मेहमानों ने इस घटना का गुस्सा इवेंट कंपनी पर उतार उतारा। 

वीडियो क्रेडित- Bobby Singh [Shailendra]

Created On :   12 Dec 2021 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story