हरियाणा के युवक-युवती की लाश दिल्ली में बरामद

The dead body of a young man from Haryana was found in Delhi
हरियाणा के युवक-युवती की लाश दिल्ली में बरामद
हरियाणा के युवक-युवती की लाश दिल्ली में बरामद

नई दिल्ली, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। मध्य दिल्ली के पहाड़गंज थाना इलाके में दिन के वक्त युवक-युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गयी। आशंका है दोनों की मौत जहर खाने से हुई है। दोनों शव की पहचान हो गई है। युवक-युवती हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले थे और दोनों ही 10 सितंबर से घर से गायब थे।

दिन में घटी घटना की कई घंटे बाद, देर रात में मीडिया को यह जानकारी दिल्ली पुलिस प्रवक्ता द्वारा दी गयी। इस सिलसिले में थाना पहाड़गंज द्वारा की जा रही जांच के मुताबिक, युवक की उम्र करीब 25 साल और युवती की उम्र 20 साल है।

दोनों शव पहाड़गंज इलाके में ही स्थित आराम बाग के सेंटर पार्क में पड़ी हुई थीं। घटनास्थल के हालातों और शव देखने के बाद मौके पर पहुंची क्राइम टीम को अंदेशा है कि दोनों की मौत जहर खाने से हुई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए लेडी हाडिर्ंग मेडिकल कॉलेज की मोरच्यूरी में रखवा दिया गया है।

छानबीन में पता चला है कि लड़के का नाम विपिन कुमार और लड़की का नाम सरोज था। दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट महेंद्रगढ़ शहर थाने में दर्ज है। दिल्ली पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

-- आईएएनएस

Created On :   13 Sept 2019 1:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story