एयर स्ट्राइक के बाद अब कलम से वार, वायुसेना का पाक पर 'काव्य' हमला

The Indian Air force trolled Pakistan with a poem Had Sarhad Ki
एयर स्ट्राइक के बाद अब कलम से वार, वायुसेना का पाक पर 'काव्य' हमला
एयर स्ट्राइक के बाद अब कलम से वार, वायुसेना का पाक पर 'काव्य' हमला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान संरक्षित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर बम बरसाने के बाद अब भारतीय वायुसेना ने पाक पर कलम से हमला किया है। वायुसेना ने  "हद सरहद की" नाम से एक कविता को अपने ट्विटर हैंडल और फेसबुक से शेयर किया है। इस कविता में वायुसेना ने पाकिस्तान पर तंज कसने के साथ-साथ सीधी चेतावनी भी दी है। बता दें कि इंडियन एयरफोर्स ने पुलवामा आतंकी हमले का जवाब देते हुए बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी।

विपिन इलाहबादी की कविता जिसे वायुसेना ने शेयर किया है: 
आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की।
उस लड़ाकू में, जिसका अर्थ मृगमरीचिका है,
एक हक़ीक़त, गयी रात हमने बयाँ की।

आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की।

आज उसके पाले में जा के,
कहा हमने "हू तू तू तू तू तू"।
और एक ख़ास तरीके से उसे छूकर,
कहा "अब बस! संभल जा तू"।

आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की।

अब नींद कैसे आएगी उनको,
थोड़ा सा झकझोर आये हैं उनको।
रात जैसे जैसे रवानी पर पहुंचेगी,
आतिशबाजी का रहेगा अंदेशा उनको।

आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की।

अब झूठ कैसे और किससे बोलेंगे वो,
सच की एक ख़ुराक खिला आये हैं उनको।
मियाँ, तुम तुम हो, हम हम हैं,
आज सुबह बता आये हैं उनको।

आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की।

बयाँ की है अपनी मंशा अपनी ज़रा हट के,
हो जाये मुकाबला इस बार चाहे डट के।
आज किसी ने अपनी सरहदें पार कीं,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार कीं।

पुलवामा हमले के बाद से बिगड़े हुए हैं हालात
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश ए मोहम्मद के आतंकी ने सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हमला कर दिया था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने कार्रवाई करते हुए 26 फरवरी को बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश के ट्रेनिंग कैंप को तबाह कर दिया था। एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान बौखला गया है और वह लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर नागरिक इलाकों में गोलीबारी कर रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान ने हवाई रास्ते से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश भी की थी, लेकिन वायुसेना की चौकसी के चलते वहअसफल रहा।

 

Created On :   8 March 2019 5:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story