डोभाल के कंधों पर मोदी सरकार की नई जिम्मेदारी, मिली SPG में कैबिनेट सेक्रेटरी की जगह

The Modi government has decided to give new responsibility to Ajit Doval
डोभाल के कंधों पर मोदी सरकार की नई जिम्मेदारी, मिली SPG में कैबिनेट सेक्रेटरी की जगह
डोभाल के कंधों पर मोदी सरकार की नई जिम्मेदारी, मिली SPG में कैबिनेट सेक्रेटरी की जगह
हाईलाइट
  • अजीत डोभाल के कंधो पर नई जिम्मेदारी
  • डोभाल अब स्ट्रैटिजिक पॉलिसी ग्रुप (SPG) को केबिनेट सेक्रटरी की जगह अब डोभाल हेड करेंगे।
  • डोभाल आतंरिक
  • बाहरी और आर्थिक सुरक्षा मामलों की बेहतरीन जानकार माने जाते है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजील डोभाल को पहले से ज्यादा पवारफुल करने जा रही है। सरकार ने अजीत डोभाल के कंधो पर नई जिम्मेदारी देने का फैसला कर लिया है। डोभाल अब स्ट्रैटिजिक पॉलिसी ग्रुप (SPG) को केबिनेट सेक्रटरी की जगह अब डोभाल हेड करेंगे। जाहिर है बड़ी जिम्मेदारी मिलने के साथ ही डोभाल और पावरफुल हो गए है। बता दें कि डोभाल आतंरिक, बाहरी और आर्थिक सुरक्षा मामलों कके बेहतरीन जानकार माने जाते है। यही वजह है कि सरकार ने उन पर भरोसा करते हुए ये पद उन्हें सौंपा है। 

 

 

Created On :   9 Oct 2018 2:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story