एलएसी पर हालात तनावपूर्ण : नरवड़े

Things tense on LAC: Narwade
एलएसी पर हालात तनावपूर्ण : नरवड़े
एलएसी पर हालात तनावपूर्ण : नरवड़े
हाईलाइट
  • एलएसी पर हालात तनावपूर्ण : नरवड़े

लेह , 4 सितम्बर (आईएएनएस)। थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवड़े का कहना है कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर अभी भी हालात तनावपूर्ण हैं। नरवड़े ने ये भी कहा कि सेना हर तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है।

आर्मी चीफ नरवड़े दो दिनों की लद्दाख की यात्रा पर थे, उन्होने इस दौरान एलएसी पर तैनात सेना के जवानों से भी मुलाकात की।

नरवड़े ने कहा कि सीमा पर हालात तानवपूर्ण हैं। इसी वजह से कुछ इलाकों सेना की तैनाती बढ़ाई गई है।

एएनएम

Created On :   4 Sept 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story