लड़कों के हुजूम के आगे निडर नारे लगाने वाली लड़की कौन है, जानिए 'शेरनी' की पूरी कहानी

This student of Karnataka raised slogans of Allah Hu Akbar, the reason behind going here
लड़कों के हुजूम के आगे निडर नारे लगाने वाली लड़की कौन है, जानिए 'शेरनी' की पूरी कहानी
कौन है वो 'शेरनी' लड़कों के हुजूम के आगे निडर नारे लगाने वाली लड़की कौन है, जानिए 'शेरनी' की पूरी कहानी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के हिजाब विवाद ने पूरे देश में हलचल मचा दी है। इस मुद्दे से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें हिजाब पहनें एक छात्रा कॉलेज में प्रवेश करती है। उसे देखते ही कुछ भग्वाधारी नारेबाजी करते हैं। उम्मीद थी कि लड़की डर के मारे पलट जाएगी। लेकिन वो नारेबाजी करती भीड़ के आगे झुकी नहीं उतने ही जोश और बुलंद आवाज में उसने नारे लगाए और आगे बढ़ गई। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से हिजाब वाली इस हिम्मतवाली के बारे में लोग जानना चाहते हैं। शेरनी के नाम से सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही ये लड़की मुस्कान है। यह घटना तब हुई जब मुस्कान एक असाइनमेंट जमा करने के लिए कॉलेज जा रही थी।

इसलिए लगाएं "अल्लाह हू अकबर" के नारे
एक मीडिया चैनल से हाल ही में हुई बातचीत के दौरान मुस्कान ने अपने "अल्लाह हू अकबर" के नारे लगाने की वजह साझा की है। मुस्कान का कहना है कि जब वह असाइनमेंट जमा करने के लिए कॉलेज गई थी तब उन्हें कुछ लड़के घेरकर खड़े हो गए और वह ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने लगे इसे देखते हुए जवाब में मुस्कान ने भी "अल्लाह हू अकबर" के नारे लगाए। मुस्कान ने आगे यह भी बताया कि उनके इस नारेबाजी के बीच प्रिंसिपल और लेक्चरर ने उनका सपोर्ट भी किया।

मुस्कान को मिली लोगों की प्रतिक्रिया
इस घटना के सामने आने के बाद से कई लोगों ने भीड़ के खिलाफ खड़े होने के लिए मुस्कान को बहादुर बताया, तो वहीं कुछ लोगों ने मुस्कान पर उस समूह के जवाब में धार्मिक नारे लगाने का आरोप लगाया जो परिसर में बुर्का और हिजाब पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे थे।

क्या है पूरा मामला?
घटना मंगलवार को कर्नाटक के मांड्या के पीईएस कॉलेज में हुई है। ऐसी घटना पूरे कर्नाटक कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के परिसरों में हिजाब और बुर्का पहनने को लेकर सामने आई है। इसका विरोध कर रहें कई छात्र गले में भगवा गमछा लपेट कर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते नजर आए हैं।

सरकार ने यह कहने के लिए हस्तक्षेप किया है कि कई मुस्लिम समूहों और विपक्षी दलों की तीखी प्रतिक्रिया पर कॉलेज परिसरों के लिए समान ड्रेस कोड होना चाहिए। सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से छात्रों के प्रिंसिपल से बहस करने के वीडियो और तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं। वहीं राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

Created On :   9 Feb 2022 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story