VIDEO वायरल : यूपी के उन्नाव में महिला से दरिंदगी, दो गिरफ्तार
#UPDATE Police have arrested two men Rahul and Akash. Search for other is underway. In the video the victim was seen pleading with the men, “Bhaiyya aisa mat karo”. The men continued their act and threatened to make the video clip viral. #Unnao https://t.co/PRUTTMb3Za
— ANI UP (@ANINewsUP) July 6, 2018
वीडियो : महिला से दरिंदगी
वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मंच गया है और आसपास की महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं। यह वायरल हो रहा वीडियो 2 महीने पुराना सहजनी गांव का है। वीडियो में एक महिला के साथ कुछ युवक सुनसान जगह पर हैवानियत दिखा रहे हैं। युवक महिला का रेप करने के लिए उस पर दबाव बना रहे हैं। तीनों युवक इस वीडियो में महिला से जोर-जबरदस्ती करते दिख रहे हैं। पीड़ित महिला रहम की भीख मांग रही है, लेकिन ये लोग मानने को तैयार नहीं थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस घटना में पांच लोगों पर मुकदमा हुआ है जबकि आकाश और राहुल नाम के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी विपिन, रितिक, आकाश, विमल, गंगाघाट थाना क्षेत्र के बाबाखेड़ा निवासी राहुल के खिलाफ पंजीकृत जांच शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही वीडियो में दिख रही महिला से भी पूछताछ की जा रही है।
Created On :   6 July 2018 3:38 PM IST