- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Today in Uran, there is a possibility of light rain somewhere
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र में आज कहीं तेज, कहीं हल्की बारिश की संभावना

हाईलाइट
- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और इसके आस-पास इलाकों में रात को हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और लोगों को गर्मी से निजात मिली है
- प्रदेश में आज कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश के आसार हैं
मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य में बादल छाए रहेंगे और कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश के आसार हैं। अगले 24 घंटों में पश्चिमी और पूर्वी उप्र के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम में आद्र्रता अधिक होने के कारण थोड़ी-थोड़ी देर में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।
रविवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 23 डिग्री, बहराइच का 25 डिग्री, गोरखपुर 26 डिग्री, अलीगढ़ का 25 डिग्री सेल्सियस डिग्री पारा दर्ज किया गया।
बारिश के चलते शनिवार को अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वातावरण में आद्र्रता 98 फीसदी दर्ज की गई।
-- आईएएनएस
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।