ईटानगर में बोले PM मोदी: अरुणाचल के विकास से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
- असम
- अरुणाचल और त्रिपुरा जाएंगे मोदी
- कई विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास
- भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान का भी करेंगे लोकार्पण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में विकास कर यहां पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। पीएम शनिवार को पूर्वोत्तर के 3 राज्यों का दौरा करेंगे। इसके बाद वो त्रिपुरा के अगरतला का दौरा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी गुवाहाटी में आईजी पार्क में परियोजनाओं की श्रृंखला का शिलान्यास करेंगे। मोदी ईटानगर के होलोंगी में ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट की आधार शिला रखेंगे। पीएम अरुणाचल प्रदेश के जोट में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान की आधारशिला भी रखेंगे।
Boosting the development of Arunachal Pradesh. Watch the programme in Itanagar. https://t.co/10pMbW7C3s
— Narendra Modi (@narendramodi) February 9, 2019
पीएम मोदी अरुणाचल में सिला सुरंगा के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे, जिससे आम लोगों के साथ सुरक्षा बलों को तवांग घाटी जाने में आसानी होगी। यहां 110 मेगावॉट के जलविद्युत संयंत्र और दोबारा विकसित किए गए अरुणाचल के तेजु हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। यहां 50 तंदुरुस्ती और स्वास्थ्य केंद्रों का भी उद्घाटन किया जाएगा।
LIVE UPDATES
11.20 AM : ईटानगर में मोदी ने कहा, अरुणाचल के मजबूत होने से पूरे देश को मजबूती मिलेगी।
PM Modi in Itanagar, Arunachal Pradesh: I would like to congratulate the state and the CM that every household here now has electricity connection under "Saubhagya" scheme. What Arunachal Pradesh achieved today will soon be achieved by the entire nation. pic.twitter.com/BwPnaGSSxn
— ANI (@ANI) February 9, 2019
11.15 AM : अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
Created On :   9 Feb 2019 8:58 AM IST