उप्र : चित्रकूट में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 18 घायल
चित्रकूट, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में कर्वी कोतवाली क्षेत्र के रौली कल्याणपुर गांव में गोंडा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिससे उसमें सवार 18 लोग घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने सोमवार को बताया कि रविवार को गोंडा गांव के दो दर्जन लोग एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर बच्चे के मुंडन संस्कार के लिए बांदा जिले के खत्री पहाड़ विंध्यवासिनी देवी जा रहे थे। रौली कल्याणपुर गांव के पास अचानक से डायल 100 सेवा की पुलिस जीप के आने से तेज रफ्तार ट्रैक्टर-टाली अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस हादसे में ट्रैक्टर-टाली में सवार 18 लोग घायल हो गए, इनमें दो लोगों की हालत ज्यादा खराब है।
उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सभी घायलों को तीन एंबुलेंस वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों का हाल जानने जिलाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे हैं और समुचित इलाज का निर्देश दिया है।
Created On :   14 Oct 2019 6:31 PM IST