- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- UAE angry over not sending Pakistani players in T10 tournament
दैनिक भास्कर हिंदी: टी-10 टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं भेजने से यूएई नाराज

हाईलाइट
- टी-10 टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं भेजने से यूएई नाराज
कराची, 1 नवंबर (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपने यहां होने वाले टी-10 टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं भेजने पर नाराजगी जताई है।
विदेशी टीमों के पाकिस्तान के दौरे से इनकार के बाद पाकिस्तान बीते कई सालों से अपनी सभी घरेलू श्रृंखला यूएई में खेलता रहा है। पाकिस्तान सुपर लीग के अधिकांश मैच भी यूएई में होते रहे हैं। क्रिकेट से इतर भी पाकिस्ता को यूएई की तरफ से आर्थिक मदद मिलती रहती है।
लेकिन, मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि एक ऐसे समय में यूएई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच तल्खी पैदा हुई है जब पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के संकेत मिलने शुरू हुए हैं। विवाद की वजह यूएई में होने वाले टी-20 टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पीसीबी द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं दिया जाना है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यहां तक कहा गया है कि एनओसी नहीं दिए जाने के फैसले के पीछे खुद पीसीबी पैट्रन व प्रधानमंत्री इमरान खान हैं।
पीसीबी प्रवक्ता ने जंग को बताया कि टी-10 लीग को लेकर पाकिस्तान की स्थिति बिलकुल साफ है और वह इस संवेदनशील मुद्दे पर कुछ और नहीं कहना चाहते।
पीसीबी ने पहले लीग में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को इजाजत दी थी लेकिन बीते हफ्ते यह कहते हुए इसे वापस ले लिया कि खिलाड़ियों के वर्क लोड, फिटनेस और घरेलू कायदे आजम ट्राफी के मद्देनजर ऐसा करना जरूरी है।
लीग 15 नवंबर से शुरू होने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ईसीबी के वाइस चेयरमैन खालिद अल जूरानी ने बीते हफ्ते पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी को पत्र लिखकर कहा था कि पाकिस्तान के इस फैसले से टूर्नामेंट में यूएई सरकार के निवेश को सीधे चोट पहुंची है। उन्होंने फैसले को बदलने की मांग की। माना जा रहा है कि मनी ने जूरानी को बताया कि इस फैसले के पीछे खुद प्रधानमंत्री खान हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: EPCA ने दिल्ली-एनसीआर में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा की, 5 नवंबर तक स्कूल बंद
दैनिक भास्कर हिंदी: कश्मीर के आतंक प्रभावित जिलों में जीत से भाजपा उत्साहित, घाटी में जमीन मजबूत करने में जुटी पार्टी
दैनिक भास्कर हिंदी: INX केस: दिल्ली HC ने खारिज की चिदंबरम की अंतरिम जमानत याचिका
दैनिक भास्कर हिंदी: चिदंबरम को मिनरल वाटर, घर का खाना दे जेल : दिल्ली हाईकोर्ट