- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Uddhav Thackeray counters, says Amit Shah had agreed to sharing CM’s post
दैनिक भास्कर हिंदी: उद्धव का फडणवीस पर पलटवार, कहा- अमित शाह सीएम पद शेयरिंग को तैयार थे

हाईलाइट
- भाजपा और शिवसेना के बीच दरार बढ़ती जा रही है
- दोनों दलों ने सरकार बनाने के गतिरोध के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा और शिवसेना के बीच दरार बढ़ती जा रही है, क्योंकि दोनों दलों ने सरकार बनाने के गतिरोध के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना प्रमुख पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और सीएम पद पर समान बंटवारे के शिवसेना के दावों का खंडन किया। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने फडणवीस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अमित शाह इसके लिए सहमत थे।
देवेंद्र फडणवीस के बाद उद्धव ठाकरे ने शिवसेना भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं बालासाहेब की तरह सच के साथ खड़ा हूं। मुझ पर झूठ बोलने के आरोप लग रहे हैं। अमित शाह बात करने मुंबई आए थे। मैंने सीएम पद को लेकर अमित शाह से स्पष्ट रूप से बात की थी। सबको पता है झूठ कौन बोल रहा है।'
ठाकरे ने कहा, 'देवेंद्र फडणवीस से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी। बीजेपी भूल गई कि दुष्यंत चौटाला ने उनके लिए क्या कहा था। शिवसेना झूठ बोलने वालों की पार्टी नहीं है। मैंने कभी पीएम मोदी पर आरोप नहीं लगाए। मैं बीजेपी वाला नहीं हूं। झूठ नहीं बोलता। मैं झूठ बोलने वालों से बात नहीं करता। मैंने कभी दुष्यंत चौटाला जैसी भाषा का प्रयोग नहीं किया।'
उद्धव ने कहा 'मुझे जो सिखाया गया है, वह यह है कि शब्द देने से पहले एक बार नहीं, 4 बार, एक लाख बार सोचें, यदि आप इससे अधिक करना चाहते हैं, तो करें। लेकिन एक बार जब आपने शब्द दे दिए, तो आप पीछे नहीं हट सकते। मैं इस बात से दुखी हूं कि ठाकरे परिवार के किसी सदस्य पर पहली बार झूठ बोलने का आरोप लगाया गया है।'
उद्धव ने कहा 'मैं देवेंद्रजी को बताना चाहता हूं, चाहे अमित शाह और कंपनी हम पर कितने भी झूठे आरोप लगा लें, जनता को अच्छी तरह पता है कि कौन झूठ बोल रहा है और कौन सच बोल रहा है? मैंने बालासाहेब से वादा किया था कि एक दिन शिवसेना का मुख्यमंत्री बनेगा और मैं उस वादे को पूरा करूंगा, इसके लिए मुझे अमित शाह और देवेन्द्र फडणवीस की जरूरत नहीं है।'
उद्धव ने कहा 'यह बहुत दुखद है कि गंगा की सफाई करते हुए उनके (बीजेपी) दिमाग प्रदूषित हो गए हैं। मुझे बुरा लगा कि हमने गलत लोगों के साथ गठबंधन किया।'
उद्धव ने कहा 'हमने चर्चा के लिए दरवाजे कभी बंद नहीं किए, उन्होंने (भाजपा) हमसे झूठ बोला इसलिए हमने उनसे बात नहीं की। हमने अभी तक एनसीपी के साथ बातचीत नहीं की है।' उन्होने कहा, 'हमने कभी भी चर्चा बंद नहीं की थी, जब मुझे पता चला कि बीजेपी समझौते से हट रही है, तब हमने बातचीत बंद की। हमने हमेशा अपना रुख साफ किया, अब वक्त है कि बीजेपी सच बोले।'
बता दें कि राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद ढाई साल के मुख्यमंत्री पद की शिवसेना की मांग को लेकर फडणवीस ने कहा, 'मेरे सामने इस पर कभी भी शिवसेना के साथ चर्चा नहीं हुई। मैंने अमित शाह जी से भी पूछा कि क्या ऐसा कोई फैसला हुआ है। उन्होंने बताया कि शिवसेना की तरफ से ऐसा प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन इस पर कभी कोई फैसला नहीं लिया गया।'
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: फडणवीस ने सौंपा इस्तीफा, कहा-शिवसेना को सीएम पद देने का वादा नहीं किया
दैनिक भास्कर हिंदी: खरीद-फरोख्त से बचने जयपुर के रिसार्ट में रहेंगे महाराष्ट्र के कांग्रेसी विधायक
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी अरविंद इनामदार का निधन
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: सरकार बनाने में आरएसएस का कोई संबंध नहीं, मैं नहीं बनूंगा सीएम- गडकरी
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: मोहन भागवत से आज मिलेंगे नितिन गडकरी, फडणवीस नहीं ये होंगे सीएम !