जम्मू कश्मीर दौरे पर राजनाथ सिंह, किकबॉक्सर तजामुल ने गृहमंत्री के साथ ली सेल्फी
- 2016 वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप जीतने वाली तजामुल है 9 साल की
- अमरनाथ यात्रा की तैयारियां भी देखेंगे राजनाथ
- राजनाथ ने कहा नाबालिग पत्थरबाजों से केस वापस होगा
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। घाटी पर लगातार हो रहे आतंकी हमले के बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह दो दिन के दौरे के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं। दौरे के पहले दिन (7 जून ) को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल नरिंदर नाथ वोहरा से मुलाकात की।
Union Home Minister Rajnath Singh met with JK Governor Narinder Nath Vohra in Srinagar. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/dZc33ZZpto
— ANI (@ANI) June 7, 2018
राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी मुलाकात की।
Jammu Kashmir Chief Minister Mehbooba Mufti met Union Home Minister Rajnath Singh in Srinagar. pic.twitter.com/5LH5cawgE3
— ANI (@ANI) June 7, 2018
इस दौरान गृहमंत्री और 2016 वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप जीतने वाली कश्मीरी लड़की तजामुल इस्लाम के बीच मुलाकात काफी दिलचस्प रही। 9 साल की किकबॉक्सर तजामुल इस्लाम गृहमंत्री से मिलने के लिए जैसे ही स्टेज पर पहुंची उन्होंने उसे गले लगाया फिर तजामुल ने राजनाथ सिंह के साथ सेल्फी भी ली। इस दौरान सीएम महबूबा मुफ्ती भी मौजूद रहीं।
#WATCH Kashmiri girl Tajamul Islam, who won the 2016 World Kickboxing Championship hugs Union Minister Rajnath Singh, also takes a selfie with him and JK CM Mehbooba Mufti, at the JK Sports Conclave in #Srinagar pic.twitter.com/qWZKOV4tci
— ANI (@ANI) June 7, 2018
स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ जम्मू कश्मीर के कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कश्मीर में ऐसा नजारा मैंने पहली बार देखा है। इन बच्चों के उमंग और उत्साह को देखकर मैं यह कह सकता हूं कि जम्मू-कश्मीर के नौजवान सिर्फ घाटी की ही नहीं, बल्कि पूरे हिंदुस्तान की तकदीर बदल सकते हैं। यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा हम और हमारी सरकार चाहती है कि यहां के युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए सरकार कई योजनाएं भी चला रही है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि नाबालिग पत्थरबाजों पर से केस वापस ले लिया जाएगा।
Sports can bring a change in your lives. Children can be misguided easily but we know the truth that is why we have withdrawn all stone pelting cases against them: Union Home Minister Rajnath Singh in Srinagar #JammuAndKashmir pic.twitter.com/sNUIhl5i3e
— ANI (@ANI) June 7, 2018
गृहमंत्री श्रीनगर के बाद कुपवाड़ा जाएंगे जहां वो विकास कार्यों का जायजा लेंगे और सुरक्षा बलों के आलाधिकारियों से मुलाकात के बाद स्थानीय लोगों से भी मुलाकात करेंगे। राजनाथ सिंह की इस यात्रा को केंद्र की ओर से अलगाववादियों से बातचीत के लिए तैयार होने की घोषणा और एकतरफा सीजफायर के बाद काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गृहमंत्री के दौरे के चलते राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।
Children from #JammuAndKashmir should also be given atmosphere and opportunity to develop like that of the other parts of the country. So that stone pelting, bombing and gunning stop and these children get a chance to grow: Mehbooba Mufti, JK CM in Srinagar pic.twitter.com/dYX5iZCGH4
— ANI (@ANI) June 7, 2018
गृहमंत्री अपने घाटी प्रवास के दौरान राजनाथ सिंह शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेंगे। गृहमंत्री मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत राज्य के आलाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। राज्य में 28 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। इसी के मद्देनजर गृहमंत्री, राज्यपाल एनएन वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा, शीर्ष प्रशासनिक, पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा हालात और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेंगे।
Union Home Minister Rajnath Singh arrives in Srinagar. He is on a two-day visit to #JammuAndKashmir during which he will meet Chief Minister Mehbooba Mufti and review security arrangements for Amarnath Yatra. pic.twitter.com/sjNNHtLq7m
— ANI (@ANI) June 7, 2018
गृहमंत्री सीएम महबूबा की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में हिस्सा लेंगे।इसके साथ ही अन्य विकास के कार्यों का भी जायजा लेंगे।
Created On :   7 Jun 2018 2:31 PM IST