कुंभ में नहाकर आज अयोध्या पहुंचेंगे गडकरी, रामलला के करेंगे दर्शन

Union minister nitin gadkari in prayagraj and ayodhya, live updates
कुंभ में नहाकर आज अयोध्या पहुंचेंगे गडकरी, रामलला के करेंगे दर्शन
कुंभ में नहाकर आज अयोध्या पहुंचेंगे गडकरी, रामलला के करेंगे दर्शन
हाईलाइट
  • स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन की प्रदर्शनी का अवलोकर करेंगे गडकरी
  • 7195 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का करेंगे शिलान्यास
  • गडकरी के साथ मौजूद रहेंगे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। अपने बयानों की वजह से पिछले कुछ दिनों से चर्चा में चल रहे केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को अयोध्या पहुंचेंगे। गडकरी उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ पहले प्रयागराज जाएंगे और इसके बाद दोनों नेता दोपहर तक अयोध्या पहुंचेंगे।

गडकरी 7195 करोड़ रुपए की लागत से किए जा रहे 5 नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट के निर्माण और सौंदर्यीकरण का शिलान्यास करेंगे। केंद्रीय मंत्री गडकरी और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शाम 4 बजे बजे अयोध्या से लखनऊ वापस आ जाएंगे।

गडकरी से पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (एचआरडी) प्रकाश जावड़ेकर भी प्रयागराज पहुंचेंगे। प्रयागराज पहुंच रहे गडकरी का हेलीकॉप्टर मेला क्षेत्र में बने हेलीपैड पर उतरेगा। स्नान और पूजन करने के बाद गडकरी स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन की प्रदर्शनी का अवलोकर करेंगे।

 

इन विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे गडकरी

 

 

Created On :   8 Feb 2019 10:06 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story