- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Union Transport Minister Nitin Gadkari has said that public transport will start soon Government made guidelines for public transport
दैनिक भास्कर हिंदी: Lockdown 3.0: परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- लोग परेशान हैं जल्द शुरू करेंगे पब्लिक ट्रांसपोर्ट
हाईलाइट
- केन्द्र सरकार जल्द शुरु करेगी पब्लिक ट्रांसपोर्ट
- केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिए संकेत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने लॉकडाउन लागू किया है। हालांकि सरकार जोन पर आधारित कारोबारी गतिविधियों की छूट दी है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए अब जल्द परिवहन के साधन बहाल किए जा सकते है। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात के संकेत दिए हैं।
गडकरी ने आज (बुधवार) एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बस और कार ऑपरेटर्स कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, केन्द्र सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा को शुरू करने की दिशा में काम कर रही है, सरकार ऐसी गाइडलाइन लेकर आ रही है जिसके आधार पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जा सकेगा और लोग ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर सकेंगे।
सिर्फ ग्रीन जोन में मिली पब्लिक ट्रांसपोर्ट की अनुमति
कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए केंद्र ने देश को तीन जोन में बांटा है। ग्रीन, ऑरेंज और रेड शामिल हैं। सिर्फ ग्रीन जोन में 50 प्रतिशत बसों को चलाने की अनुमति दी गई है। इनमें 50 फीसदी यात्री बैठकर सफर कर सकते हैं।
देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोग बाहर निकलना चाहते हैं-गडकरी
केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, लॉकडाउन की वजह से लोग देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं। सभी वहां से बाहर निकलना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में हवाई, रेलवे और सड़क परिवहन सेवा को जल्द शुरू करना जरुरी है। सरकार की भी यही कोशिश है कि इस दिशा में जल्द ही काम किया जाए। उन्होंने कहा रि हाईवेज खोलना आम लोगों में विश्वास बहाली का प्रभावी माध्यम बन सकता है।
आम हो या खास सभी को सावधानी बरतनी होगी-गडकरी
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू होने के साथ ही लोगों को ज्यादा सतर्क होना पड़ेगा। थोड़ी सी भी लापरवाही मुसीबत बन सकती है। आम हो या खास सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। फेस पर मास्क लगाना, हाथ धोना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना जैसे जरुरी सुरक्षा विकल्प सुनिश्चित करना होंगे।
देश में अपनाया जा सकता है लंदन मॉडल
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, सड़क परिवहन मंत्रालय पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए लंदन मॉडल को अपनाने की दिशा में विचार कर रहा है। वहां सरकार की ओर से निवेश बेहद कम होता है जबकि निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाता है। हमारे यहां ट्रक और बस की बॉडी 5 साल में बेकार हो जाती है जबकि यूरोप में 15 साल चलती है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में कोरोना विस्फोट : एक ही दिन में 44 पॉजिटिव और फुटबॉल खिलाड़ी की मौत, जानिए- कहां कितने मरीज
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना का असर: अमेरिका में अप्रैल में दो करोड़ से अधिक लोगों को नौकरी से निकाला गया
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2998 पहुंचा
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई के 14 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, नागपुर में भी 11 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना मरीज की मौत के बाद अस्पताल ने परिवारों वालों को थमाया 16 लाख का बिल