दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या की

Unknown miscreants shot dead in Delhi
दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या की
दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या की

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। यहां के कल्याणपुरी इलाके में मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने एक युवक जसपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।

सूत्रों के अनुसार, पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में सुबह पांच बजे कार सवार बदमाश सड़क पर गाली देते हुए जा रहे थे, जिसका जसपाल ने विरोध किया, इसपर गुस्साये बदमाशों ने उसे गोली मार दी। घटना थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई।

पुलिस का कहना है कि वारदात की वजह का पता लगाया जा रहा है और घटना के संबंध में एक बदमाश गुड्ड को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

मौके पर पुलिस को एक क्षतिग्रस्त बाईक मिली है, जो बदमाशों की बताई जा रही है।

Created On :   1 Oct 2019 12:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story