उप्र : भष्टाचार में दमकल अधिकारी सहित 2 गिरफ्तार
गौतमबुद्ध नगर (उप्र), 22 सितंबर 2019 (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में दमकल सेवा अधिकारी कुलदीप कुमार को फायर वेंडर बिचौलिये अरविंद गुप्ता के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी शनिवार को की गई। पकड़े गए लोग संगठित गिरोह बनाकर यूपी दमकल सेवा विभाग के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे। फिलहाल इन्हें एक निजी अस्पताल को नाजायज तरीके से लाभ पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वैभव कृष्ण ने दोनों की गिफ्तारी की पुष्टि की है। एसएसपी ने आईएएनएस को बताया, आरोपियों की बातचीत का एक ऑडियो काफी समय से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिला दमकल अधिकारी ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। छानबीन में पता चला कि वीडियो मई, 2019 का है। उसमें बातचीत करने वाले यही दोनों शख्स थे।
एसएसपी के मुताबिक, यह गैंग दमकल सुरक्षा संबंधी अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाता था। इसके लिए बाकायदा इन लोगों ने एक योजना बना रखी थी। फिलहाल जिस मामले में दोनों गिरफ्तार हुए, उसमें पकड़ा गया दमकल सेवा अधिकारी कुलदीप कुमार (अब तक फेज-1 नोएडा में तैनात था) और बिचौलिये फायर वेंडर अरविंद कुमार के बीच 80 हजार रुपये ले-देकर एक अस्पताल को नाजायज तरीके से एनओसी जारी करने के बाबत बाचतीच चल रही है।
एसएसपी ने आईएनएस को बताया, फायर वेंडर बिचौलिया अरविंद गुप्ता ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है। पुलिस ने कुछ कम्प्यूटर और दस्तावेज भी जब्त किए हैं, जिनका इस्तेमाल किया जा रहा था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नोएडा की सेक्टर-20 कोतवाली में आपराधिक मामला दर्ज किया है।
Created On :   22 Sept 2019 8:00 PM IST