उप्र : झांसी में 2 भाइयों की कार से कुचलकर हत्या

UP: 2 brothers crushed to death in Jhansi by car
उप्र : झांसी में 2 भाइयों की कार से कुचलकर हत्या
उप्र : झांसी में 2 भाइयों की कार से कुचलकर हत्या
हाईलाइट
  • उप्र : झांसी में 2 भाइयों की कार से कुचलकर हत्या

झांसी, 30 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र के मुराई गांव में गुरुवार को दो सगे भाइयों की कार से कुचलकर कथित रूप से हत्या कर दी गई।

पुलिस अधीक्षक (नगर) श्रीप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि मुराई गांव में बुधवार की शाम बिजली का तार जोड़ने को लेकर दो पक्षों में मामूली विवाद हुआ था। गुरुवार सुबह दो सगे भाई नीरज (37) और विवेक भार्गव (40) मोटरसाइकिल में सवार होकर थाने शिकायत करने जा रहे थे, तभी दूसरे पक्ष का युवक कार लेकर आ गया और उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को नजदीक की अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी पंचनामा भरकर शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Created On :   30 Jan 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story