उप्र : बांध में डूबकर 2 नाबालिग भाइयों की मौत

UP: 2 minor brothers drowned in dam
उप्र : बांध में डूबकर 2 नाबालिग भाइयों की मौत
उप्र : बांध में डूबकर 2 नाबालिग भाइयों की मौत
हाईलाइट
  • उप्र : बांध में डूबकर 2 नाबालिग भाइयों की मौत

सोनभद्र, 16 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के कबनहरा गांव पंचायत के मजरा (टोला) साजाबहरा में सोमवार की दोपहर लगभग निर्माणाधीन छोटे बांध (बंधी) में नहाने गए दो सगे नाबालिग भाइयों की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

ओबरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शैलेश राय ने मृत बच्चों के परिजनों के हवाले से बताया कि कनहरा गांव के रामविचार के बेटे पवन कुमार (9) और विनय (6) सोमवार की दोपहर करीब एक बजे अपने घर से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित निमार्णाधीन छोटे बांध (बंधी) में नहाने गए थे। दोनों भाई नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए और दोनों एक-दूसरे को बहकाने में डूब गए।

उन्होंने बताया कि एक अन्य बच्चे ने हादसे की जानकारी परिजनों को जाकर सूचना दी, परिजनों ने किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से दोनों भाइयों को पानी से बाहर निकाला, जिन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। एसएचओ ने बताया कि दोनों बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच की जा रही है।

Created On :   16 March 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story