उप्र : मुरादाबाद में श्मशान स्थल पर 2 लोग मृत मिले

UP: 2 people found dead at cremation site in Moradabad
उप्र : मुरादाबाद में श्मशान स्थल पर 2 लोग मृत मिले
उप्र : मुरादाबाद में श्मशान स्थल पर 2 लोग मृत मिले

डिजिटल डेस्क, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला में ठाकुरद्वारा क्षेत्र में एक श्मशान स्थल पर सोमवार को दो लोग मृत पाए गए।मृतकों की पहचान ठाकुरद्वारा में होलिका मंदिर के महंत राजेंद्र गिरि (40) और झंडावाला गांव निवासी नीतेश (35) के रूप में हुई। पुलिस को शक है कि दिवाली की रात दोनों के सर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) उदय शंकर सिंह ने कहा, हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र भी हो सकता है, लेकिन हमें सही कारणों का पता लगाने के लिए और सबूत जुटाने होंगे।

एक श्वान दस्ता और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर बुलवाई गई है। ठाकुरद्वारा के क्षेत्राधिकारी (सीओ) विशाल यादव ने कहा, घटना स्थल पर शराब की दो खाली बोतलें और नमकीन के पैकेट मिले हैं, जिससे लग रहा है कि हमलावर मृतकों के करीबी थे। उनके अनुसार, घटनास्थल से प्राप्त सबूत संकेत दे रहे हैं कि किसी भारी वस्तु से सर पर हमला करने के बाद दोनों लोगों की बेरहमी से हत्या की गई। शायद नशे में धुत होने के कारण वे हमलावरों का विरोध नहीं कर सके। हमलावर दो या दो से अधिक हो सकते हैं।एसपी ने कहा कि मृतकों से लगातार मिलने आने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

 

Created On :   29 Oct 2019 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story